प्रांतीय वॉच

जैजैपुर ब्लॉक के 14 वेक्सिनेशन सेंटर में फिर लग रहा कोरोना का टीका, 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगो को टीका लगवाने जैजैपुर सीईओ ने की अपील

Share this

दिलहरण चंद्रा/जैजैपुर। मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैजैपुर श्री पी. आर . घृतलहरे ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। स्वयं, परिवार, समाज की सुरक्षा के लिए यथाशीघ्र कोविड का टीका अवश्य लगाएं । उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगामी 21 जून से देश में 18 साल से ऊपर के हरेक नागरिक को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। 21 जून से 18 साल से ऊपर के हरेक भारतीय नागरिक को फ्री में वैक्सीन दी जा रही है। लेकिन, यह सुविधा केवल सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर ही मुहैया कराई जा रही है। आखिरी बार टीकाकरण नीति में बदलाव के हिसाब से, 21 जून से यह नियम बदल गया है अब केंद्र और राज्य सरकार के तमाम वैक्सीनेशन सेंटर्स 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन देंगे, जैजैपुर सीईओ ने आगे कहा की टीका का कोई शारीरिक दुष्प्रभाव नहीं है। टीका पूरी तरह सुरक्षित है, 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोग नजदीक के टीकाकरण केंद्र में राशन कार्ड और आधार कार्ड ले जाकर टीका लगवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जैजैपुर ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठठारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोथिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसौद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र करही उप स्वास्थ्य केंद्र चिसदा उप स्वास्थ्य केंद्र गुजियाबोर उप स्वास्थ्य केंद्र देवरघटा। उप स्वास्थ्य केंद्र छिर्राडीह उप स्वास्थ्य केंद्र ओडेकेरा उप स्वास्थ्य केंद्र परसाडीह उप स्वास्थ्य केंद्र मुक्ता उप स्वास्थ्य केंद्र हरेठिकला सहित कुल 14 वेक्सिनेशन सेंटर बनाया गया है जहां टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण केंद्र में मास्क लगाना,फिजिकल डिस्टेंसिंग और हाथों की स्वच्छता जैसे निर्देशों का पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राही स्वयं टीका लगवाएं और अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें ताकि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को प्रभावी रूप से रोका जा सके और हम सब स्वस्थ जीवन जी सकें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *