क्राइम वॉच

शहर पंहुचा भालू: जंगल से भटक कर रिहायशी इलाके के एक घर की बाड़ी में 9 घंटे तक छिपा रहा भालू, रायपुर से आई टीम ने किया रेस्क्यू

Share this

राजनांदगांव : राजनांदगांव में एक भालू गुरुवार सुबह करीब 7 बजे जंगल से भटक कर मोहारा वार्ड के बजरंग नगर क्षेत्र में पहुंच गया। भालू बस्ती की झाड़ियों में कुछ देर छिपा रहा। फिर शोरगुल सुनकर इधर-उधर भागने लगा। कभी पेड़ पर चढ़ता दिखा तो कई बार झाड़ियों में छिपता रहा। इसके बाद बस्ती के एक घर में बाड़े को पार कर पहुंच गया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया। लगभग 9 घंटे भालू एक घर की बाड़ी में छिपा रहा। रायपुर से आई टीम ने किया रेस्क्यू किया। बताया जा रहा है कि भालू रहीस पटेल की बाड़ी में छिपकर बैठा रहा। सुबह लोगों ने भालू को गली में घूमते हुए देखा था। भालू को देखते ही कुत्तों ने दौड़ाना शुरू कर दिया। जान बचाने भालू पेड़ पर चढ़ गया। कुछ घंटे बाद पेड़ से नीचे उतर कर झाड़ियों में छिप गया। सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंच गई। हालांकि 9 घंटों के बाद उसे पकड़ लिया गया। राजनांदगांव DFO गुरुनाथन एन ने बताया कि हमारे पास ट्रंकुलाइजर गन और एक्सपर्ट नहीं है। भालू को पकड़ने रायपुर से विशेष टीम बुलाई गई थी। टीम के आते ही भालू को पकड़ने की कार्रवाई की गई। भालू की दहशत से लोग अपने घरों में दुबके रहे। भालू को पकड़ लिया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *