देश दुनिया वॉच

चिल्फी घाटी: ट्रक की टक्कर से दो हिस्सों में बंटा ट्रैक्टर, एक युवक की मौत, 2 घायल, ट्रैक्टर सवार सभी लोग राजस्थान के एक ही गांव के रहने वाले

Share this

कवर्धा : छत्तीसगढ़ के कवर्धा स्थिति पर्यटन स्थल चिल्फी घाटी में 12 घंटे के दौरान हुए दो अलग-अलग हादसों में एक युवक की मौत हो गई। जबकि 2 लोग घायल हो गए। बुधवार सुबह ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। इसमें ट्रैक्टर चालक ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं देर रात तेज रफ्तार वाहन ने 4 गायों को कुचल दिया। इसकी जानकारी भी सुबह मिली। पिछले 15 दिन में घाटी में 9 सड़क हादसे हो चुके हैं। इनमें 5 लोग घायल हुए हैं।चिल्फी घाटी से करीब 3 किमी आगे जबलपुर रोड पर दुलमुला मोड़ के पास बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे एक ट्रैक्टर और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। हादसे में राजस्थान में दौसा के मानपुर निवासी ट्रैक्टर चालक सुरेश (35) की मौत हो गई। जबकि, उसमें बैठे विश्राम (30) और गणेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को बोड़ला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मजदूर, नेशनल हाईवे पर केबल बिछाने का काम करते हैं : पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर सवार सभी लोग राजस्थान के एक ही गांव के रहने वाले हैं। यह लोग नेशनल हाईवे पर मजदूरी करते हैं और केबल बिछाने का काम करते थे। पुलिस ने ट्रक चालक हरियाणा के जींद में रामनगर निवासी प्रेमसिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरा हादसा देर रात चिल्फी RTO बैरियर से 200 मीटर आगे कवर्धा रोड पर हुआ है। किसी वाहन की टक्कर से 4 गायों की मौत हो गई। सुबह ग्रामीण उधर से निकले तब इसका पता चला।

सभी हादसे सुबह-सुबह या फिर देर रात में हुए : बारिश का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में घाटी में बारिश के साथ-साथ धुंध रहती है। इस कारण घाटी में सामने से आ रहे वाहन भी दिखाई नहीं देते हैं। अब तक सभी घटना रात में या फिर सुबह के समय हुई है। शनिवार को भी 2 सड़क हादसे हुए थे। सुबह 4 बजे कार को कंटेनर ने टक्कर मार दी थी। इस दौरान घाटी में लंबा जाम लग गया। वहीं दूसरी घटना सुबह 7 बजे हुई है। घाटी से उतरने के दौरान मंदिर के पास ट्रक पलट गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *