रायपुर : मिशन ग्रीन रायपुर के तहत् जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल द्वारा 250 प्लांट्स लगाने का संकल्प लिया गया है। जिसकी शुरुआत बारिश के शुरू होते ही ग्रीन आर्मी रायपुर के साथ मिलकर शुरू किया गया, जिनका लक्ष्य पूरे रायपुर शहर को ग्रीन शहर के रूप मे विकसित करना है। जिसकी शुरुआत जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल द्वारा सेंट पॉल चर्च सिविल लाईन में वृक्षारोपण करके किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में ग्रीन आर्मी के फाउंडर अमिताभ दुबे व संस्था की अध्यक्षा जेसी आस्था गुप्ता, लीना वढेर, रूपाली दुबे, नीलीमा सहित वामा की 30 से 35 सदस्य उपस्थित थी।
मिशन ग्रीन: जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल द्वारा 250 प्लांट्स लगाने का लिया गया संकल्प

