- युवा कांग्रेस ने कुसमी नगर पंचायत के वार्ड क्र 08 एवं वार्ड क्र 07 में वैक्सीनेसन के लिए चलाया जागरूकता अभियान
आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले के कुसमी नगर पंचायत में युवा कांग्रेस अध्यक्ष मुजसम नजर वेक्सीन के सम्बंध में निरनतर अभियान चला लोगो को जागरूक कर रहे है | वैक्सीन को लेकर आम लोगो के बीच कुछ भ्रांतिया थी वैक्सीन को लेकर उनके मन मे भय था, युवा कांग्रेसियो के द्वारा वैक्सीन को लेकर जो भय और भ्रांतिया थी उन्हें समझा कर उसे दूर करने की कोशिश की गयी। मोहल्ले वासियो के भय को दूर करने के लिए युवा कांग्रेसियो ने सबसे पहले खुद वैक्सीन लगवाया और संदेश दिया कि हमने वैक्सीन लगवा लिया है और हम स्वस्थ है आप भी वैक्सीन लगवाइए । आज के जागरूकता अभियान से प्रभावित हो के 98 लोगो ने वैक्सीन लगवाया। इस कार्यक्रम में युकां जिलाध्यक्ष मुजस्सम नजर, कुसमी तहसीलदार शबाब खान,कुसमी चिकित्सा अधिकारी अनुज टोप्पो, वार्ड क्र 08 पार्षद वाहिद अली, युकां जिला महासचिव मुदस्सिर ईराकी, युकां जिला सचिव सद्दाम खान, राजू, जुनैद, सोनू,रामजीत राम, बीके नगेसिया, सोनू नगेसिया, विनोद उरांव उपस्तिथ रहे।

