प्रकाश नाग/विश्रामपुरी : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 188वीं वाहिनी ‘ए’ कम्पनी द्वारा इन दिनों अर्धसैनिक बल व ग्रामीणों के बीच सौहार्द्रपूर्ण सम्बंध स्थापित करने के उद्देश्य से बड़ेराजपुर ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों में जाकर सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कार्यक्रम का आयोजन कर जरूरतमंद ग्रामीणों को दैनिक उपयोगी सामग्रियां वितरित की जा रही है साथ ही उनका स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाइयां भी दी जा रही हैं। इन कार्यक्रमों में ग्रामीण भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं तथा भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
इसी क्रम में विगत सोमवार को सीआरपीएफ 188वीं बटालियन के कमाण्डेंट सुनील कुमार के मार्गदर्शन में अशोक निगुड़े द्वितीय कमान अधिकारी के मार्गदर्शन पर मेडिकल अधिकारी डॉ. नेथावत श्याम कुमार एवं इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के नेतृत्व में सोमवार को ग्राम सरगीपाल में कोविड 19 के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखकर निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया और स्थानीय ग्रामीणों की सुविधा के अनुसार उनके स्वास्थ्य की जांच की गई और मुफ्त में दवाइयाँ वितरित की गई। साथ ही कोरोना महामारी से बचाव हेतु आवश्यक बातें जैसे मास्क पहनना, भीड़-भाड़ वाले स्थानों से दूरी बनाकर रखना और हाथों को साबून से अच्छी तरह से धोना आदि के सम्बंध में जानकारी देकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
इस विषय पर जानकारी देते हुए सीआरपीएफ 188वीं बटालियन ‘ए’ कम्पनी के कमांडर सुबोध सिंह ने बताया कि जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान हेतु मंगलवार बड़ेराजपुर के ग्राम बैजनपुरी ग्राम पंचायत अंतर्गत बुहारगुहान व आमागुहान में सीआरपीएफ की टीम ने जरूरतमंद नागरिकों के लिए घर-घर जाकर सामग्री जैसे रेडियों सेट, सोलर टेबल लाईट का वितरण किया गया। इसके पश्चात ग्राम बीरापारा के प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास में बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु 500 लीटर की टैरा वाटर प्यूरीफायर फिल्टर भी भेंट किया गया। इस दौरान सहायक कमांडेंट अमित कुमार, ‘ए’ कम्पनी के कमांडर सुबोध सिंह, विश्रामपुरी थाना प्रभारी रविशंकर ध्रुव, 188 वीं बटालियन उप. निरी. रोहित सिंह, उप. निरी. मूलाराम, छात्रावास अधीक्षिका दीप्ति चंद्राकर, बीरापारा सरपंच, बैजनपुरी सरपंच, समेत सीआरपीएफ 188वीं बटालियन के जवान और स्थानीय ग्रामीणजन मौजूद रहे।

