- नगर पंचायत ने भवन को बनाया अपना कूड़ा दान
देवकर : नगर पंचायत देवकर के वार्ड क्रमांक 11 स्थित पटवारी भवन का निर्माण आज से तकरीबन 10 वर्ष पूर्व किया गया था , ताकि नगर के पटवारी अपने कार्यालय में बैठकर अपना कार्य का संपादन करें । अपने जमीन जायजाद के काम को लेकर आए किसानों को भी बैठने उठने में कोई समस्या ना हो, इसके चलते शासन द्वारा लाखों की बिल्डिंग स्वीकृत की गई । पटवारी भवन बनकर भी तैयार हो गया , लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते, राजस्व विभाग के लापरवाही के चलते आज 10 वर्ष बाद पटवारी भवन खंडहर में तब्दील हो गया, सर्किल आर आई की माने तो उनके अनुसार उक्त नए भवन का निर्माण नगर के पटवारी भवन के रूप में किया गया था । एवं वार्ड क्रमांक 3 में स्थित कार्यालय भवन केवल आर आई राजस्व सर्किल के लिए है, जहां केवल आर आई अपना कार्य का संपादन कर सके, नगर में लगभग इन वर्षों के भीतर कई पटवारी आए और कई पटवारी चले गए लेकिन किसी ने भी इस भवन की ओर झांक कर भी नहीं देखा, आश्चर्य तो इस बात की है की , प्रशासन में बैठे आला अधिकारियों को भी इस बात का ज्ञान नहीं कि नगर में कोई नया पटवारी भवन भी है ?
और इसी उदासीनता एवं राजस्व विभाग की लापरवाही के चलते धीरे धीरे यह भवन अपना दम तोड़ते हुए आज बिल्कुल खंडहर सा प्रतीत हो रहा है । प्रश्न यह उठता है, आखिर क्यों राजस्व विभाग ने सरकार की पैसों की बर्बादी किया, क्यों राजस्व विभाग के अधिकारी तहसीलदार के द्वारा पटवारी को अपने नए भवन कार्यालय में अपना कार्य संपादित करने का आदेश जारी नहीं किया गया ?
तमाम सवाल के जवाब शायद उनके पास भी ना हो ।
“एक तो करेला ऊपर से नीम चढ़ा नगर पंचायत देवकर आज इस भवन पर एक और एहसान करते हुए इसे मोहल्ले का कूड़ा दान बना दिया, जहां मोहल्ले भर के लोग अपना कचरा फेंकते हैं । भवन के आसपास की कूड़ा का अंबार है, घास फूस से पटा पटवारी भवन के सामने रखरखाव के अभाव के चलते एवम राजस्व विभाग के लापरवाही के चलते दलदल सा हो गया ।”
आसपास के लोगों की बात कहे तो उनके अनुसार ने जब से यह भवन बना हुआ है, आज तक कोई भी राजस्व विभाग का अधिकारी या कर्मचारी इसे देखने नहीं आया, मोहल्ले के लोग जो कभी अपने नया घर बनाते तो वे ही अपने रहने के लिए इस भवन को वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में उपयोग करते, और उसी के चलते या भवन काफी दिन तक टिक गया, अन्यथा यह कब से जमींदोज हो गया होता ।
नगर में अलग से कोई पटवारी भवन भी है, इस बात की जानकारी मुझे आज प्रेस के माध्यम से हो रही है । मामले की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
-टी एस खरे तहसीलदार साजा

