बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : जल ही जीवन है और स्वस्थ जीवन के लिए स्वस्थ, साफ और शुद्ध पेयजल की आपूर्ति आवश्यक है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जधानी रायपुर स्थित निवास कार्यालय से आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में सुकमा जिले को जल जीवन मिशन योजना का शिलान्यास कर घर घर स्वच्छ जलापूर्ति की सौगात दी। उन्होने इस योजनांतर्गत सुकमा जिले के ग्राम लेदा में 77.23 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत रेट्रोफिटिंग नलजल योजना का भूमिपूजन किया। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति द्वारा क्रियान्वित इस योजना के तहत ग्राम लेदा में नलजल योजना का विस्तार करते हुए उच्चस्तरीय जलटंकी निर्माण एवं पाइपलाईन विस्तार कार्य से कुल 324 परिवारों को निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति उपलब्ध की जाएगी।
जल जीवन मिशन अंतर्गत वर्ष 2024 तक जिले के सभी ग्राम पंचायतों के 48 हजार 815 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से जल प्रदाय करने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी, आश्रम शालाओं, विद्यालयों आदि शासकीय संस्थओं में भी रनिंग वाटर कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। जल जीवन मिशन से प्रति व्यक्ति को प्रतिदिन लगभग 55 लीटर स्वच्छ जल प्रदान होगा। इस योजना से ग्रामीण महिलाओं को पानी लाने के लिए रोज की मशक्कत से निजात मिलेगी। शुद्ध पेयजल के लिए उन्हें घर से दूर हैण्डपम्प से पानी लाने के लिए घंटों इंतजार नही करना पड़ेगा। घर पर ही साफ स्वच्छ जल की उपलब्धता से उन्हें घर परिवार को भी ज्यादा समय देने में आसानी होगी।
जनप्रतिनिधियों ने प्रचार रथ को दिखाई हरी झंडी
सुकमा जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम में सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती आयशा हुसैन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें। उन्होंने वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम के पश्चात् जल जीवन मिशन के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार, डिप्टी कलेक्टर श्री श्रीकांत कोराम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आर एल मण्डावी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।