■ लाखों रुपए का एक्सपायरी समानों को किया आग के हवाले…!!
■ एक्सपायरी सामानों को बेचने वालों को अब कार्यवाही से नहीं सजा से बनेगी बात…!!
■ एक्सपायरी सामानों को बेचने वालों को अब कार्यवाही से नहीं सजा से बनेगी बात…!!
अक्कू रिजवी/कांकेर : विगत कुछ दिनों से प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कांकेर शहर तथा जिले में एक्सपायरी डेट वाली खाद्य सामग्री दुकानदारों द्वारा धड़ल्ले से बेची जा रही हैं तथा जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है । इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए विगत कुछ दिनों से लगातार छापे मारकर केस बनाए जा रहे हैं तथा जुर्माना एवं दुकान सील करने जैसी कार्यवाही भी की जा रही हैं। आज दिनांक 21/06/2021 को विमल कुमार सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं नँद किशोर हिरवानी नमूना सहायक खाद्य एवम औषधि प्रशासन की टीम ने 5 दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अन्नपूर्णेश्वरी एजेंसी सेन चौक कांकेर में भारी मात्रा में एक्सपायरी खाद्य सामग्री पाई गई।जिनकी सूची इस प्रकार है:– जय भोले चमचम स्वीट्स 6 डिब्बा 900 रुपये, दूध मलाई डिलीशियस कैंडी 8 डिब्बा 1200 रुपये, पीकू कोकोनट टॉफी 5 डिब्बे 1000 रुपये, बम्बईया बुलेट धमाका 11 डिब्बा 1650 रुपये, चिंतम चोको डिलाइट एक्लेयर्स 6 डिब्बा 1200 रुपये, लल्लन टॉप कुल्फी 27 डिब्बे 2700 रुपये, नेहा ऑरेंज पेड़ा 6 डिब्बा 600 रुपये, नेहा मैंगो पेड़ा 5 डिब्बा 500 रुपये, मावा मलाई क्रीमी डिलीशियस रबड़ी 6 पैकेट 360 रुपये, रिमझिम फ्रूट पॉप 10 डिब्बा 1500 रुपये, प्रिया हाजमा मोला 7 डिब्बा 1050 रुपये, अनमोल बिस्किट 10 पैकेट 50 रुपये, अनमोल बटर बेक 10 पैकेट 100 रुपये, पारले मोनाको बिस्किट 29 पैकेट 290 रुपये, आयुषी ज़ूम मल्टी ग्रेन सेंटर तिल्ड रोल 13 डिब्बा 1300 रुपये, आयुष मीठा मसाला 14 डिब्बा 1680 रुपये, डायमंड तिकोन 135 पैकेट 540 रुपये, मसाला वाल्स 60 पैकेट 300 रुपये, गोलगप्पा 84 पैकेट 420 रुपये, चिप्स 242 पैकेट 1210, चिप्स 35 पैकेट 700 रुपये, मूंगदाल 132 पैकेट 624 रुपये, चुलबुले 100 पैकेट 500 रुपये, जीरा बाइट 80 पैकेट 400 रुपये दुकान से कुल 21424 रुपये का सामान को मौके पर ज़ब्त कर नष्ट कराया गया एवं न्यायालयीन प्रकरण तैयार किया गया। इस प्रकार की ताबड़तोड़ कार्यवाही से लोग प्रसन्न हैं तथा आशा की जाती है कि आइंदा इधर के दुकानदार एक्सपायरी डेट का कोई भी खाद्य अथवा अखाद्य पदार्थ बेचने से कुछ तो डरेंगे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने उक्त दुकान को 3 दिनों के लिए बंद कर साफ सफाई आदि करने का भी आदेश दे दिया है।