रायपुर वॉच

एयरपोर्ट भी होने लगा अनलॉक, सप्ताहभर में 13 हजार यात्रियों ने किया सफर

Share this

रायपुर : कोरोना की दहशत समाप्त होने के बाद प्रदेश के साथ अब रायपुर एयरपोर्ट भी अनलॉक होने लगा है। यहां से संचालित होने वाली उड़ानों के साथ यात्रियों की संख्या भी बढ़कर 13 हजार के पार हो चुकी है। दूसरे शहरों में भी यातायात सामान्य होने के साथ आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या भी लगभग बराबर है। कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत का असर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के जरिए आवाजाही करने वाले यात्रियों पर पड़ा था और यात्री नहीं मिलने की वजह से अप्रैल फ्लाइट कैंसिल होने का सिलसिला शुरू हुआ था, जो अंत तक चला था। इसके बाद मई में हवाई यात्रा पर सख्ती लागू रही और लोगों ने अपना सफर तभी पूरा किया, जब उन्हें इसकी अति आवश्यकता थी। प्रदेश के साथ अन्य राज्यों में भी कोरोना के केस कम होने के बाद जून से एयरपोर्ट में भी यातायात सामान्य होने लगा। नियमों के शिथिल होने के बाद यात्रियों की संख्या पिछले तीन सप्ताह से बढ़ने लगी है। एयरपोर्ट सूत्रों के मानना है कि अब यात्रियों की आवाजाही सामान्य होने के बाद यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है।

जुलाई में दिखेगा असर
ट्रैवल्स कारोबार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक यात्री धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं और आने वाले दिनों में इनकी संख्या और बढ़ेगी। माना जा रहा है जुलाई में विभिन्न शहरों के लिए संचालित होने वाली फ्लाइट और यात्रियों की संख्या सामान्य हो जाएगी। सोमवार को सर्वाधिक चार उड़ान दिल्ली से रायपुर पहुंची। इसके अलावा बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता से भी फ्लाइट का संचालन हुआ।
औसतन 20 फ्लाइट ने की आवाजाही
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक बीते सप्ताह में रायपुर एयरपोर्ट से प्रतिदिन औसतन 20 फ्लाइट ने आवाजाही की और सप्ताहभर में इनकी कुल संख्या 144 रही। इन फ्लाइट में कुल 13033 लोगों ने अपना सफर पूरा किया है।
बढ़ रहे यात्री
पिछले तीन सप्ताह से एयरपोर्ट में आवाजाही करने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। बीते सप्ताह फ्लाइट की संख्या और यात्रियों की संख्या में 26 फीसदी की वृद्धि हुई है।
– राकेश आर. सहाय, डायरेक्टर, एयरपोर्ट रायपुर

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *