देश दुनिया वॉच

डस्ट सेटलिंग चेंबर का जाम खोलन के दौरान 5 कर्मचारी झुलसे​​​​​​​, एक की हालत गंभीर, रायपुर रेफर

Share this

रायगढ़ : जिले के एक प्लांट में बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें 5 लोग झुलस गए हैं, वहीं एक की हालत गंभीर है। बताया गया है कि भूपदेवपुर थाना के नहरपाली गांव स्थित JSW मोनेट इस्पात एंड एनर्जी लिमिटेड में ये हादसा हुआ है। जहां दोपहर को प्लांट के डस्ट सेटलिंग चेंबर में जाम खोलने के दौरान 5 कर्मचारी झुलस गए हैं। सभी को पतरापाली के जिंदल फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक सभी कर्मचारी दोपहर डेढ़ बजे प्लांट के किलन नंबर 4 में डस्ट सेटलिंग चेंबर के जाम होने पर पानी का प्रेसर मार रहे थे। तभी अचानक गरम डस्ट और पानी का प्रेशर चेंबर से निकला और पानी के साथ गर्म डस्ट का प्रेशर कर्मचारियों पर पड़ा और वे झुलस गए। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई है। पता चला है कि गंभीर घायल शंकर कटकवार को डॉक्टरों ने रायपुर रेफर कर दिया है।

लापरवाही की बात सामने आएगी तब करेंगे FIR

पुलिस ने घायल हुए कर्मचारियों का नाम जीवनंदन देशमुख्, मधुकर रावटे, शिव साहू, मनीष गुप्ता और शंकर कटकवार बताया है। जो उस वक्त डस्ट सेटलिंग चेंबर से डस्ट निकालने का काम कर रहे थे। पूरे घटनाक्रम की जानकारी भूपदेवपुर थाना के टीआई उत्तम साहू ने दी है। उन्होंने बताया कि अभी मामले में मामला दर्ज नहीं किया गया है। जब कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी और उसमें यदि लापरवाही की बात सामने आती है, तब पूरे मामले में हम FIR दर्ज करेंगे। इधर, एसपी संतोष ने भी अस्पताल जाकर घायलों से बातचीत की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

गैस रिसाव से एक की हुई थी मौत

इसके पहले देर रात को भी पूंजीपथरा थाना के गेरवानी स्थित श्याम स्टील प्लांट में भी इसी तरह से हादसा हुआ था। उस मामले में राहत की बात ये रही थी कि कोई घायल नहीं हुआ था। वहीं इसी मोनेट इस्पात एंड एनर्जी लिमिटेड में ही कुछ समय पहले ब्लास्ट फर्नेस से गैस रिसाव के कारण एक मजदूर की मौत हुई थी। जबकि एक मजदूर घायल हुआ था।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *