- वर्चुअल माध्यम से कल 21 जून को करेंगे 57 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
रविशंकर मिश्रा/सुकमा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार 21 जून को सुकमा जिलावासियों को 94 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे। वे 41 करोड़ 10 लाख रुपए से अधिक के 26 विकास कार्यों का लोकार्पण और लगभग 53 करोड़ रुपए के 31 विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे वर्चुअल माध्यम से लगभग 80 लाख रुपए की लागत से कनकापाल/मारोकी में निर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र, लगभग 90 लाख रुपए की लागत से चिंतलनार में निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत से किस्टाराम में निर्मित 100 सीटर आश्रम भवन, लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत से सामसट्टी में निर्मित 100 सीटर आश्रम भवन, 152 करोड़ रुपए की लागत से कुन्ना में निर्मित 100 सीटर आश्रम भवन, लगभग 1 करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से बोकराओढार तक निर्मित पांच नग पुलिया सहित सड़क, छिंदगढ़ और चिंतागुफा में लगभग 2 करोड़ 3 लाख रुपए से निर्मित स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए 14 नग आवास, लगभग 1 करोड़ 43 लाख रुपए की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से मुर्रेपाल तक निर्मित तीन किलोमीटर लंबी सड़क, 1 करोड़ 31 लाख रुपए की लागत से बोदागुड़ा से सामसट्टी मार्ग में निर्मित पुल, चिंतागुफा, चिंतलनार और किस्टाराम में लगभग 1 करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से निर्मित हाट-बाजार शेड, लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से पावारास से कलेक्टोरेट तक निर्मित सड़क, लगभग 2 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से कोडरीपाल से उड़ीसा सरहद तक निर्मित सड़क, लगभग 98 लाख रुपए की लागत से बोकराओढार में निर्मित पुल, लगभग 3 करोड़ 83 लाख रुपए की लागत से निर्मित कोकराल-पुसपाल मार्ग, लगभग 2 करोड़ 81 लाख रुपए की लागत निर्मित गुडरा-मेखावाया मार्ग, लगभग 85 लाख रुपए की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से बागापारा तक निर्मित सड़क, लगभग 1 करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से जिलीगुड़ा तक निर्मित सड़क, लगभग 1 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से निर्मित कोंटा-बिरला मार्ग, लगभग 2 करोड़ 36 लाख रुपए की लागत से निर्मित कोंटा-नेलवाड़ा मार्ग, लगभग 58 लाख रुपए की लागत से जनपद पंचायत छिंदगढ़ अंतर्गत नौ स्थानों में निर्मित आंगनबाड़ी भवन, लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से छिंदगढ़ जनपद अंतर्गत ग्यारह स्थानों में निर्मित उचित मूल्य की दुकान, जनपद पंचायत क्षेत्र छिंदगढ़ में लगभग 1 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से निर्मित इंटरलाकिंग सड़क, लगभग 1 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से जनपद पंचायत क्षेत्र सुकमा में निर्मित गोठान, आंगनबाड़ी भवन, सामुदायिक हाट-बाजार शेड, उचित मूल्य की दुकान, धान चबुतरा निर्माण, सीसी सड़क निर्माण, 1 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत से दुब्बाटोटा में निर्मित प्री मैट्रिक बालक छात्रावास भवन, लगभग 2 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत छः स्थानों में स्थापित ग्रामीण जलप्रदाय योजना और 25 लाख रुपए की लागत से गिरदालपारा में स्थापित टरबाईन और पाईपाईन का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल इसके साथ ही लगभग सवा दो करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 15 नग स्वास्थ्य कर्मचारी आवास, 60 लाख रुपए की लागत के मानकापाल-गादीरास सड़क पर बनने वाले पुल, 50 लाख रुपए की लागत से आकार संस्था में दिव्यांग बच्चों के लिए बनाए जा रहे खेल मैदान, 80 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रथम तल का निर्माण कार्य, सिलगेर और कामाराम में लगभग 80 लाख रुपए की लागत के प्री फेब्रीकेटेड उप स्वास्थ्य केन्द्र, लगभग 62 लाख रुपए की लागत से पोंदुम, मेहता और बंडा में डिलीवरी वार्ड निर्माण, 25 लाख रुपए की लागत से जिला चिकित्सालय में पैथोलाॅजी लैब का निर्माण, लगभग 37 लाख रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र कांकेरलंका और बड़े गुरुवे में सीसी सड़क और अहाता निर्माण, लगभग 4 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से कृषि विज्ञान केन्द्र में आवश्यक संरचनाओं का निर्माण एवं विकास कार्य, 70 लाख रुपए की लागत के कोल्ड स्टोरेज भवन निर्माण, नागारास में 25 लाख रुपए की लागत के खेल मैदान, 2 करोड़ रुपए की लागत से पर्यटन स्थल दुरमा में अधोसंरचना विकास कार्य, 20 करोड़ 17 लाख रुपए की लागत से सुकमा से कस्तुरी तक सड़क निर्माण, लगभग 4 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से जीरमपाल-डब्बारास सड़क निर्माण कार्य, 1 करोड़ 31 लाख रुपए की लागत से सोनाकुकानार में पुल निर्माण, लगभग 4 करोड़ 66 लाख रुपए की लागत से तोंगपाल में शासकीय महाविद्यालय भवन का निर्माण, लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत से किकिरपाल में सड़क निर्माण, लगभग 17 लाख रुपए की लागत से शासकीय हाईस्कूल भवन में पहुंच मार्ग, 8 लाख रुपए की लागत से डीएवी माॅडल स्कूल में पहुंच मार्ग, सात लाख रुपए की लागत से तहसील कार्यालय और यातायात कार्यालय में कांक्रीट सड़क निर्माण, 10 लाख रुपए की लागत से मंत्री कार्यालय में कांक्रीट सड़क निर्माण, 10 लाख रुपए की लागत से हाईस्कूल रामाराम में सड़क निर्माण, लगभग 10 लाख रुपए की लागत से मुख्यमार्ग से हाईस्कूल मुरतोंडा तक सड़क निर्माण, 5 लाख रुपए की लागत से पुलिस लाईन में सड़क निर्माण, 10 लाख रुपए की लागत से हाईस्कूल दुब्बाटोटा में सड़क निर्माण, लगभग 5-5 लाख रुपए की लागत से सुकमा और लेदा हाट-बाजार तक पहुंच मार्ग, लगभग 25 लाख रुपए की लागत के कृषि उपज मंडी निर्माण कार्य, 2-2 करोड़ रुपए की लागत के पेंदलनार और बड़े सट्टी में 100-100 सीटर बालक आश्रम भवन और लगभग 71 लाख रुपए की लागत के बुरकापाल-ताड़मेटला मार्ग के पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।