संजय महिलांग/नवागढ : नवागढ़ के पुलिस द्वारा आज पशु तस्करी करने वाले चार लोगों समेत कुल 38 जानवर बरामद किए गए हैं. इनकी तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. नवागढ़ से सटे गांगपुर रोड़ पर ग्राम प्रतापुर में मालवाहक गाड़ियां आती दिखीं, जिन्हें पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए रोका और उनकी तलाशी लेना शुरू किया तो गाड़ियों से जानवर बरामद हुए. पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए जानवरों को तस्करी के लिए ले नागपुर ले जाया जा रहा है. पुलिस ने सभी जानवरों और गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं चारों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया. सभी जानवरों को गौशाला भेज दिया गया है. गिरफ्तार किए गए मनीष बंजारे,अशोक श्रीवास, मालिक राम पात्रे, हेमराज कुर्रे, को गिरफ्तार किया गया है.इनके कब्जे से एक टच मोबाइल, एक किपेड मोबाइल,2 मोटर साईकिल ,12 चक्का ट्रक कीमत 10 लाख रुपये, 36 नग बछड़ा,2 नग गाय,कुल 38 बरामद किए गए हैं. आरोपियों के खिलाफ धारा 11 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है
चार पशु तस्कर गिरफ्तार, 38 गाय बैल बरामद
