रविशंकर गुप्ता/देवभोग : मनरेगा कार्य पर 95 दिन से अधिक का फर्जीवाड़ा बताकर शासन को हजारों रुपए का सरपंच पति द्वारा चूना लगाने का मामला सामने आया है। जिसकी पुष्टि ग्रामीण भी प्राथमिक तौर पर कर रहे हैं। क्योंकि जिस जिस कार्य में सरपंच पति का नाम एंट्री कराया गया है ।उक्त तिथि पर अधिकांश समय सरपंच पति गांव से बाहर र हा । बावजूद इसके सरपंच पति एवं रोजगार सहायक की मिलीभगत से हजारों रुपए का फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया जाना बड़े घोटाला की ओर इशारा करता है। मामला बहुचर्चित ग्राम पंचायत सुपेबेड़ा का है। जहां सरपंच पति महेंद्र पिता जयधर का नाम फर्जी तरीके से परेवापाली से सेंदमुडा तक सड़क निर्माण पर 6 दिवस ट्ठीरलीगुड़ी के शासकीय तालाब कार्य पर 6 दिवस और कोसम नाला सफाई में 5 दिवस के साथ आंगनबाड़ी भवन निर्माण में 6 दिन सहित करीब आठ प्रकार के मनरेगा कार्य पर फर्जी तरीके से 95 दिन का मस्टर रोल भर कर राशि का भुगतान कर लिया गया है। जबकि वास्तविक मजदूरों को 90 से कम दिनों तक बमुश्किल रोजगार मिल पाया है। मगर घर बैठे और अन्य तरह के काम कर सरपंच पति ने मनरेगा योजना का बेधड़क लाभ उठा लिया है। यह फर्जीवाड़ा सामने आते ही मजदूरों ने भी दांतो तले उंगली दबा लिया । क्योंकि मनरेगा काम पर मजदूरों द्वारा पूरी तरह निगरानी बनाया रहा ताकि कार्यस्थल पर बिना काम यह लोगों को घर बैठे मजदूरी नहीं दीया जाए। बावजूद इसके सरपंच प्रतिनिधि ने जिम्मेदारों से सांठगांठ कर पंचानवे दिवस का फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया है । जिसकी भनक ग्रामीणों से लेकर संबंधित इंजीनियर विभागीय अधिकारी तक को नहीं लग पाई ।यही कारण है कि सरपंच पति द्वारा फर्जी कार्य का राशि आसानी से आहरण कर लिया। इसके अलावा अन्य लोगों के फर्जी तरीके से मस्टररोल में भरकर फर्जीवाड़ा को अंजाम देने का आरोप भी लगाया जा रहा है। सबसे खास बात तो यह है कि इस फर्जीवाड़ा से हजारों रुपए कमाकर बंदरबांट करने की चर्चा गांव पर जोरू शुरू से चल रही है। तभी जिम्मेदार अधिकारि इस घोटाले पर चुप्पी साधे हुए हैं ।कार्यवाही तो दूर की बात है जांच करने की जहमत तक नहीं उठा रहे हैं। जिस से नाराज ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचकर सीईओ से शिकायत कर जांच एवं रोजगार सहायक के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगे ।क्योंकि एक ओर मनरेगा के तहत कईयों मजदूरों को निर्धारित दिवस की मजदूरी नहीं मिली ।तो वहीं सरपंच पति द्वारा 95 से अधिक दिवस का मनरेगा कार्यों में अपना नाम भरवा कल सरकार को हजारों रुपए का चूना लगाया मतलब मजदूरों के हक की राशि को डकार लिया गया है ।
शिव कुमार नारंग पीओ मनरेगा : आपके माध्यम से शिकायत मिली है और अगर इस तरह का फर्जीवाड़ा किया गया है तो तत्काल जांच करा कर कार्यवाही किया जाएगा
खेमराज नेताम रोजगार सहायक : सरपंच पति के अलावा पंच भी काम के पास आते हैं इसलिए मस्टर रोल में नाम डाला गया