बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : जिला सुकमा के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के अंतर्गत बच्चो और युवाओं में समान रूप से लोकप्रिय व प्रचलित खेल ड्यूज बॉल क्रिकेट के खिलाड़ियों को मंच उपलब्ध कराए जाने हेतु पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी तथा युवा नेता कवासी हरीश की अध्यक्षता में जिला क्रिकेट संघ सुकमा का पंजीयन कर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ से जिला सुकमा को मान्यता प्रदान करने हेतु माननीय मंत्री छत्तीसगढ़ शासन कवासी लखमा जी के मार्गदर्शन में सिद्धार्थ पाठक सचिव छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ से राजधानी रायपुर में चर्चा की गई । माननीय मंत्री जी से दूरभाष में चर्चा के दौरान सिद्धार्थ पाठक सचिव छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने मान्यता संबंधी विषय पर मार्गदर्शन किया। जिला क्रिकेट संघ सुकमा के नए अध्यक्ष कवासी हरीश के प्रतिनिधि के रूप में जगन्नाथ (राजू) साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सुकमा व जिला कांग्रेस सुकमा के प्रवक्ता ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के राजधानी कार्यालय में उपस्थित नवनिर्वाचित संयुक्त सचिव जी वी मूर्ति से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ से जिला सुकमा को मान्यता प्रदान करने हेतु पत्र प्रस्तुत किया और संक्षिप्त चर्चा में जिला सुकमा में क्रिकेट की स्थिति और लोकप्रियता तथा उपलब्ध क्रिकेट मैदान व क्रिकेट आयोजन के बारे मे बताया। जिला क्रिकेट संघ दंतेवाड़ा से अलग कर जिला सुकमा को मान्यता दी जाए, का आग्रह किया गया। जबकि सुकमा को नया जिला बने 9 वर्ष से अधिक हो गए है। जी वी मूर्ति
संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि मान्यता संबंधी विषय हेतु कोरॉना के कारण दो साल से बैठक नहीं हुई है।मूर्ति ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के गठन के बाद नए जिलों को अब तक मान्यता नहीं दी गई है। जिला क्रिकेट संघ सुकमा के नए अध्यक्ष कवासी हरीश ने बताया कि जिला क्रिकेट संघ सुकमा को शीघ्र मान्यता दिलाया जाएगा ताकि जिला सुकमा के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी राज्य संघ से खेलने का अवसर मिल सके। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ लंबे समय तक मान्यता प्रदान न कर अन्याय नहीं कर सकता है। राज्य संघ के पदाधिकारी मूर्ति से मुलाकात के दौरान वीरूपाक्ष पुराणिक जिला खेल अधिकारी सुकमा, क्रिकेटर रिंकु दास, कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रोहित पांडे भी उपस्थित थे।
जिला क्रिकेट संघ सुकमा का पंजीयन कर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ से जिला सुकमा को मान्यता प्रदान करने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ से राजधानी रायपुर में की गई चर्चा
