- महापौर, सभापित एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सहित वरिष्ठ कांग्रेसी रहे उपस्थित
चिरमिरी/ कोरिया (भरत मिश्रा)। शहर के हल्दीबाड़ी में यूथ कांग्रेस चिरमिरी एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष कश्यप के नेतृत्व में व उनके साथियों द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण एवं मास्क वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल,सभापति गायत्री बिरहा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाश तिवारी शंकर राव, शंकर मिश्रा, उमाशंकर, दिनेश यादव, मुक्तेश्वर कुशवाहा, रामप्यारे चौहान,विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन, रज्जाक खान, राजू सलीम, पार्षद संदीप सोनवानी, मो. अकरम, सनी चौथा,सुनील कुमार,वाचस्पति दुबे, राणा दास, राजा मुख़र्जी,राहुल पटेल,अशरफ अली,योगेश साहू, दिलशाद, दीपक परिडा, सोनू.रिंकू.अरुण विश्वकर्मा,अनिल कुमार. सलीम. विक्की.तौसीफ. दिनेश दुबे. मौहम्मद सैफ एवं सभी कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर नगर निगम की महापौर कंचन जायसवाल ने कहा कि इस औद्योगिकिकरण एवं शहरीकरण के युग में वृक्ष लगाने की नितांत आवश्यकता है, क्यूंकि इसके कारण वृक्षों की कटाई होती है और कटाई के अनुपात में वृक्ष नही लगाए जा रहे है, जिससे हमारा जनजीवन भी प्रभावित होता है. उन्होंने आगे कहा की इस वर्ष कोरोना महामारी की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी के कारण हमने अपनो को खोया है. वृक्ष मनुष्य के जीवन का अभिन्य अंग है जिसके बिना मनुष्य का जीवन ही नहीं है । इस महामारी ये इन बातो को साबित कर दिया । ये हमारे लिए सबसे बड़ा सबक भी है । इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम सब अपने घर आंगन व घर के आस-पास पौधे लगाएं।

