प्रांतीय वॉच

ममहंगाई को लेकर केंद्र सरकार के विरुद्ध कांग्रेसियों ने निकाली सिलेंडर स्कूटर की अर्थी 

Share this
  • नेशनल हाइवे पर चक्का जाम 
किरीट ठक्कर/गरियाबंद। पेट्रोल डीजल रसोई गैस तथा खाद्य तेलों की बढ़ती कीमतों के विरुद्ध आज कांग्रेसियों ने तिरंगा चौक पर चक्का जाम कर दिया। पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष आबिद ढेबर के नेतृत्व में 50 से अधिक युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने तिरंगा चौक पर स्कूटी में पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया , इस दौरान पुलिस से कांग्रेसियों की झूमा झटकी भी हुई। इससे पहले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने फारेस्ट नाका चौक से तिरंगा चौक तक रसोई गैस के सिलेंडर और पुरानी स्कूटी की शव यात्रा निकाली , प्रतीकात्मक अर्थी के साथ चल रहे कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के विरुद्घ जमकर नारेबाजी की।
 पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष आबिद ढेबर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार  पेट्रोल डीजल तथा अन्य खाद्य वस्तुओं के मूल्यों में लगातार वृद्धि कर रही है , जनता इस महंगाई से त्रस्त हो चुकी है , कोरोना काल में महंगाई के बोझ से जनता गरीब होती जा रही है। ढेबर ने आगे कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब यदि पेट्रोल के दामों में पचास पैसे या एक रुपये की वृद्धि होती तो भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी रोड पर नाचने आ जाती थी , छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता रमनसिंह और बृजमोहन अग्रवाल सायकल पर विधानसभा जाते थे , किन्तु अब ये यही लोग कहाँ छुपकर बैठे हैं , क्यों वर्तमान में बढ़ रही महंगाई के विरुद्ध अपनी ही सरकार से सवाल नही करते , दरअसल भाजपा के लोगों को जनता की परेशानियों से कोई मतलब नहीं है , ये तब भी केवल अपनी राजनैतिक रोटी सेक रहे थे और अब भी अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हट रहे हैं।
कांग्रेस के दो गुट , एक ही मुद्दे पर अलग अलग प्रदर्शन 
आज आबिद ढेबर के नेतृत्व में आयोजित इस धरना प्रदर्शन के पूर्व शुक्रवार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के वर्तमान अध्यक्ष हाफिज खान के नेतृत्व में महंगाई के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया था। लगातार दो दिनों तक एक ही मुद्दे पर कांग्रेसियों ने अलग अलग धरना प्रदर्शन किया। इससे जाहिर हो गया कि नगर में कांग्रेस गुटों में बटी हुई है। वैसे आज नगर में आज शनिवार कांग्रेसी विधायक अमितेश शुक्ल भी मौजूद थे किंतु वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मेल मिलाप नव नियुक्त एल्डरमैन के शपथ ग्रहण समारोह में व्यस्त रहे , पार्टी के ही एक गुट द्वारा आयोजित इस धरना प्रदर्शन से उन्होंने दूरी बनाकर रखी। आज आयोजित धरना प्रदर्शन में पार्षद हृतिक  सिन्हा, योगेंद्र चंद्राकर, अवनीश तिवारी, मनीष ध्रुव, भीम निषाद, दुलेश ध्रुव, निरंजन प्रधान, सफीक खान,वेदराम निषाद, रूपेंद्र चंद्राकर, छत्रपाल कुंजाम, भूपेंद्र ध्रुव, सोहन ध्रुव, चंद्रहास कवर, नंदू गोस्वामी, दिनेश ध्रुव,  कमल दीवान, अहसन मेमन, विरेंद्र सेन, आकाश यादव, राहुल सोनी राहुल सोनी, लोकेश सिन्हा, छिनू अरबाज, यशवंत , भोला सिन्हा, शुभम ध्रुव, रोमन यादव, चेतन यादव, रूप राज निषाद, जफर, कामदेव निषाद, आबिस दास, लव ध्रुव, ओंकार नागेश, अनिश मेमन, फरदीन खान, सोहेब खान, आदि सक्रिय रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *