- मितानिनों द्वारा किया जा रहा लोगो को टीकाकरण के लिये प्रेरित
पुलस्त शर्मा/मैनपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर में इन दिनों 45 प्लस के प्रथम व दूसरे डोज के लिए छुटे हुए लाभार्थी हितग्राहियों मे टीकाकरण के लिये भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं अंचलो में राजस्व, पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के संचालन हेतु आसपास के ग्रामों में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए बैठक आयोजित कर 45 प्लस के प्रथम व दूसरे डोज के लिए छुटे हुए लाभार्थी हितग्राहियों को टीकाकरण से संबंधित समुदाय में व्याप्त भ्रांतियों को दूर किया जा रहा है। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव, बीएमओं डाॅ गजेन्द्र ध्रुव के निर्देश पर पंचायत सचिव, स्वास्थ्य अमला मितानिनें फैली अफवाहों को दरकिनार कर सभी टीकाकरण में शत-प्रतिशत भाग लेने और कोविड के दोनों डोज अनिवार्य रूप से लगाने तभी हम कोरोना की इस वैश्विक माहमारी से लड़ सकते हैं। उपस्थित सभी लाभार्थियों को टीकाकरण को सफल बनाने के लिए विभाग द्वारा टीका लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं आज कोविड टीका लगाने मितानिन हेमेश्वरी कश्यप के साथ टीकाकरण केन्द्र मैनपुर पहुुचंे गृहिणी श्रीमती हेमोबाई, लिलेदी, खिरोदी, फुलतोला, गोमती पार्वती, रसमीला, रोमा, कन्तुला, कौसिल्या, वीणा, बिमला ने बताया कि टीकाकरण लगाने के बाद और अन्य ग्रामीणों को प्रेरित करने की बात कही है।

