प्रकाश नाग/केशकाल : केशकाल नगर पंचायत द्वारा आम जन की सुविधा हेतु नगर के हृदय स्थल में अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व सांसद व केशकाल निवासी स्व. लम्बोदर बलिहार जी की स्मृति में लगभग 43 लाख रुपए की लागत नवीन बस स्टैंड व यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण करवाया गया है। इसके व्यवस्थापन हेतु नवीन यात्री प्रतीक्षालय के दोनों ओर सभी छोटी दुकानों व गुमटियों को स्थान दिया गया है। शुक्रवार को केशकाल विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम के मुख्य आतिथ्य व नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान की अध्यक्षता में इस नवीन बस स्टैंड का लोकार्पण किया गया।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि केशकाल नगरवासियों की सबसे महत्वपूर्ण मांगों में से एक मांग नवीन बस स्टैंड व यात्री प्रतीक्षालय का आज विधायक संतराम नेताम जी के द्वारा लोकार्पण किया गया है। निश्चित रूप से केशकाल नगरवासियों को इसका लाभ मिलेगा, साथ ही बस स्टैंड के बनने से यहां के दुकानदारों व व्यापारियों को भी आर्थिक रूप से फायदा होगा। फिलहाल सभी दुकानों व गुमटियों को प्रतीक्षालय के दोनों ओर अस्थाई रूप से स्थान दिया गया है, हमारा प्रयास रहेगा कि जल्द ही यहां काम्प्लेक्स का निर्माण करवाएं ताकि सभी दुकानदारों को स्थायी रूप से जगह मिलेगी, यातायात की व्यवस्था में सुधार होगा, तथा केशकाल नगर की सुंदरता भी बढ़ेगी।
विधायक संतराम नेताम ने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष समेत सभी पार्षदगणों के प्रयासों से पूर्व सांसद स्व. लम्बोदर बलिहार जी के नाम पर केशकाल नगरवासियों को नवीन बस स्टैंड की सौगात मिली है। इस बस स्टैंड की मांग को लेकर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आकाश मेहता ने भी अपने कार्यकाल में बहुत मेहनत कर इस जगह को हासिल किया था जिसके लिए बधाई का पात्र हैं । विधायक ने कहा कि स्व. लम्बोदर बलिहार जी का केशकाल की राजनीति में अहम योगदान था, उनके व्यवहार, उनकी कार्यशैली से हम सभी काफी प्रभावित थे। बलिहार जी के नाम पर सर्व सहमति से बस स्टैंड का नाम रखा गया है जो कि बलिहार परिवार और केशकाल नगरवासियों के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है। बस स्टैंड के दोनों ओर बहुत जल्द ही दुकानों का भी निर्माण करवाया जाएगा। जिसमें पहले से अपनी दुकानें लगा रहे दुकानदारों को प्राथमिकता दी जयेंगी इसके बाद नए इच्छुक लोगों को भी जगह दी जयेंगी। विधायक ने कहा कि दुकानों के आबंटन में किसी को भी शिकायत का मौका नही मिलेगा।

