प्रांतीय वॉच

रिटायर्ड शिक्षक ने देहदान कर पेश की मानवता की मिसाल

Share this

तापस सन्याल/भिलाई : जीवन भर शिक्षा के माध्यम से ज्ञान का अलख जगाने वाले भिलाई के रिटायर्ड आईटीआई शिक्षक मानवता की अनोखी ने मिसाल प्रस्तुत की।  92/15,नेहरू नगर ईस्ट निवासी उत्तमराव निनूसा अहीर ने सामाजिक संस्था प्रनाम की अध्यक्ष पवन केसवानी की काउंसलिंग के माध्यम से देहदान की वसीयत जारी की। भिलाई रायपुर सहित अनेक शहर और ग्रामों में हजारों बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षक उत्तमराव अपने परिजनों की उपस्थिति में रायपुर एम्स के नाम वसीयत जारी की ! जिसमें उन्होंने लिखा कि मरणोपरांत मृत शरीर चिकित्सा अध्ययन एवं अध्यापन दान दिया जाए ! उनकी वसीयत में पुत्र योगेंद्र अहीर ने साक्षी के रूप में हस्ताक्षर कर अपना भावनात्मक सहयोग प्रदान किया ! इस नेक कार्य के दौरान उनकी पुत्री अर्चना कुसुमकर और आस्था बाकवाले के अलावा नाती अक्षय कुसुमकर ने भी अपनी विशेष सहभागिता प्रदान की ! विगत 13 वर्षों से देहदान एवं नेत्रदान हेतु विशेष पहल करने वाली संस्था प्रनाम का हेल्पलाइन नंबर है 9479273500

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *