बिलासपुर। तारबाहर पुलिस ने शराब दुकान की बिक्री रकम 8 लाख 9 हजार रुपये गबन कर सन् 2018 से फरार हुए सुपरवाइजर को एमपी के सिगरौली से गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है। छत्तीसगढ़ में शराब बिक्री के लिए अधिकृत कंपनी इगल हंटर सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के व्यापार विहार शराब दुकान के सुपरवाइजर भरत भुवन सिंह पिता स्व महेंद्र प्रताप सिंह ने नवंबर 17 से फरवरी 2018 के मध्य शराब दुकान के बिक्री की रकम को बैंक में जमा नहीं कर गबन कर लिया था। आडिट में गबन की जानकारी हुई। उसने 8 लाख 9 हजार 820 रुपये गबन किया है। कंपनी के अधिकारी ने रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत का अपराध दर्ज किया। जुर्म दर्ज होने के बाद से वह फरार हो गया था। पुलिस ने साइबर सेल की सहायता से आरोपी का लोकेशन निकाला। इसमें उसके एमपी के सिगरौली जिला में होने की जानकारी मिली। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, सीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने अन्य राज्य में जाने की अनुमति ली गई। इस पर पुलिस ने आरोपी को सिगरौली जिला के मोरवी थाना क्षेत्र में आरोपी के घर दबिश देकर गिरफ्तार किया। करवाई में तारबाहर टीआई मोहम्मद कलीम खान, प्रधान आरक्षक गजेंद्र शर्मा, साइबर सेल के आरक्षक नवीन एक्का, आरक्षक तदवीर सिंह, सोनू पाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
शराब दुकान से अमानत में खयानत कर फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार

