समैया पागे/बीजापुर : जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान दिनांक 18.06.2021 को थाना जांगला क्षेत्रान्तर्गत छोटेतुंगाली और पोटेनार की ओर निकली थी। अभियान के दौरान डीआरजी की टीम द्वारा छोटे तुंगाली के जंगलों में माओवादियों द्वारा निर्मित 01 स्मारक को ध्वस्त किया गया।
माओवादी विरोधी अभियान के दौरान थाना माओवादी स्मारक ध्वस्त

