समैया पागे/बीजापुर : कोरोना महामारी के इस विषम परिस्थितियों में बीजापुर जिले में नव पदस्थ जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के.सिंह का ग्रामीण चिकित्सा सहायक संघ द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। सदभावना मुलाकत में जिले के स्वास्थ्य सम्बंधी विभिन्न कार्यक्रमों पर गति लाने और अपने अपने ग्रामीण क्षेत्रों में सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए । जिले में मलेरिया मुक्त अभियान का चौथा चरण चल रहा है जिसे सफल बनाने के लिए ग्रामीण चिकित्सकों की भूमिका सुनिश्चित करने और वर्तमान स्थिति में कोविड टीकाकरण में प्रगति लाने की चर्चा हुई। बस्तर में मानसून ने दस्तक दे दी है और वर्षा काल में मौषमी बिमारियों की दवाइयों की उपलब्धता और ग्रामीणों से संपर्क बनाए रखने के निर्देश प्राप्त हुए। ज्ञात हो कि बीजापुर जिले में अंदरूनी इलाकों में सेवा दे रहे कुल 26 ग्रामीण चिकित्सा सहायक हैं जिनके अथक परिश्रम से शासन के सभी कार्यक्रमों को जमीनी स्तर पर लागू कर अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाता है जिसके लिए सी.एम.एच.ओ. द्वारा इनकी सराहना की गई । इस अवसर पर डॉ.आर.के.सिंह ने अपेक्षा किया है कि जिस प्रकार पूर्व अधिकारी के साथ मिलजुलकर आपसी सहयोग से कार्य कर जिले के विकास में स्वास्थ्य विभाग ने जो महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ठीक वैसा ही सहयोग आप सभी से मुझे भी मिले। कार्यालय में हुए इस मुलाकात में संघ के अध्यक्ष अमितेश तिवारी, उपाध्यक्ष राम गोपाल यादव,राकेश साहू,मोहम डटसेना,सूर्यकांत कश्यप उपस्थित थें ।
नव पदस्थ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का रमा संघ द्वारा किया गया स्वागत

