प्रांतीय वॉच

राज्य सरकार ढाई साल में सभी मोर्चे पर विफल: जोगी कांग्रेस 

Share this
समैया पागे/बीजापुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) जिला संगठन ने प्रदेश नेतृत्व के आदेशानुसार एक दिवसीय सांकेतिक धरना देकर प्रदेश की भूपेश नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर जम कर बरसे। प्रदेश संयुक्त महासचिव चन्द्रैया सकनी ने कहा कि प्रदेश के भूपेश सरकार ढाई साल पूरा किया लेकिन विकास के रास्ते में ढाई कदम भी आगे नहीं बढ़ सका।छत्तीसगढ़ के गांव, गरीब, किसान, मजदूर, विभिन्न विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी, अनियमित कर्मचारी, शिक्षित बेरोजगार यहां तक की पेंशन पात्रता रखने वाले सभी को धोखा मिला।प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्व.अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ के किसानों के धान खरीदी कर छत्तीसगढ़ को एक सम्मान दिलाया और पूरे देश में छत्तीसगढ़ का माडल को लागू किया गया।लेकिन कांग्रेस सरकार उनके नक्शा-कदम पर चल कर प्रदेश को आगे बढ़ाने के बजाय पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की तरह प्रदेश के युवा पीढ़ी के लिए शराब फरोशने का काम कर रही है,और धान का कटोरा कहलाने वाले छत्तीसगढ़ में किसानों को खाद-बीज सहित अन्य कृषि पदार्थ समय पर उपलब्ध नहीं करा पा रही है।पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जमुना सकनी ने कहा कि राज्य सरकार वादाखिलाफी कर रही है,केवल तथाकथित गुणवत्ता विहीन मरम्मत कार्यों को ही विकास का नाम दिया जा रहा है,जिसमें व्यापक भ्रष्टाचार चल रहा है। राज्य सरकार की सबसे महात्वाकांक्षी योजना कहलाने वाली नरवा,गरुवा,घुरवा, बाड़ी भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ कर रह गई है।स्थानीय विधायक केवल अपनी छवि चमकाने मे मशक्कत  कर रहे हैं,जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है।जिले मे सरकार स्वास्थ, शिक्षा, बिजली, पानी जैसे मूलभूत सुविधा देने मे नाकाम हो रही है।इसका जबाब छत्तीसगढ़ की जनता समयानुसार देगी। इस अवसर पर पूर्व युवा जिला अध्यक्ष सुधाकर के.जी.ब्लाक अध्यक्ष चन्द्रशेखर अंगनपल्ली ,युवा नेता विकास सड़मेक,बालकिशन बजाज, चन्देश माड़वी,मीनाक्षी हल्लूर, सोमा उद्दे, गुड्डू मोड़ियम, सोमेश्वरी कावरे, पार्वती अंगनपल्ली आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *