प्रांतीय वॉच

महंगाई डायन खाए जात है गाना बजा कर गांव-गांव में विरोध प्रदर्शन

Share this
टीकम निषाद/देवभोग: महंगाई के इस दौर को कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए ।हर मोर्चे पर भाजपा को घेरने में लगी हुई है। बकायदा इसके लिए महंगाई डायन खाए जात है गाना बजा कर गांव-गांव में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। ताकि जमीनी स्तर पर भाजपा को बेनकाब करते हुए वोटर्स को कांग्रेस के पक्ष में लाया जाए। और इसके मद्देनजर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र माझी युवा अध्यक्ष भविष्य प्रधान धन सिंह मरकाम अरुण सोनवानी सहित अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यालय से लेकर गांव में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस बीच ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र माझी  ने कहा कि मई से लेकर अब तक 23 बार पेट्रोल डीजल का दाम बढ़ाया गया है। पेट्रोल डीजल  कई राज्य में शतक लगा चुका है। लोगों की माली हालत में भी मोदी सरकार पेट काटकर रखे पैसा को निकालती पूंजी पतियों  की जेब में भरना चाहती है ।तभी खाद्य सामग्री मूंग  मसूर दलहन पर  9 , 3 फ़ीसदी और तेल पर 30 फ़ीसदी बढ़ाया है। जबकि इस संकट काल में देश के 23 करोड़  लोग गरीबी रेखा के नीचे चले गए हैं। शायद यही वजह है कि अधिकांश लोगों को अपने आय कम होने का डर सता रहा है। फिर भी मोदी सरकार महंगाई कम करने के लिए किसी प्रकार रोडमैप तैयार नहीं किया है। बल्कि भाजपा के नेता इस महंगाई पर गाड़ी चलाना और खाना-पीना छोड़ने की बात कहते हैं। माझी  ने आगे कहा कि मोदी सरकार द्वारा खाद्यान्न पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी किया है वह ऐतिहासिक है ।शायद इसलिए गैस सिलेंडर साइकिल लेकर सड़कों पर आंदोलन करने वाले भाजपा नेता सड़क से गायब हो गए हैं ।मतलब गरीबों को महंगाई से स्वयं ही लड़ना होगा। तभी  कांग्रेस  गरीबों की आवाज बनकर  केंद्र की भाजपा सरकार से महंगाई कम करने के लिए आंदोलन कर रही है। माझी  के अलावा युवा अध्यक्ष भविष्य प्रधान ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी अब पकोड़े का धंधा भी हो गया है ।फिर 200 पार कर गया  सरसों का तेल इससे अपना घर चलाने के लिए  लोग अपनी जमा पूंजी फिक्स डिपाजिट तोड़ने को मजबुर है। फिर भी केंद्र सरकार पर कोई असर दिखाई नहीं पड़ रहा है जबकि लोगों की दैनिक आय लगातार घट रही है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *