यामिनि चंद्राकर/छुरा : गरियाबंद वनमण्डल के वनपरिक्षेत्र छुरा के वनपरिक्षेत्र अधिकारी एस डी दीवान ने आज सड़क निर्माण के लिए मुरम खोद रहे 1 जेसीबी 02 ट्रेक्टर पर कार्यवाही की मिली जानकारी के अनुसार छुरा से लगे हुए ग्राम रावनाभाठा में मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य जारी है सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार को मुरम व मिट्टी की जरूरत पड़ती है मुरुम खुदाई के लिए खनिज विभाग से परमिशन लेना पड़ता है जिसके लिए विभाग के खाते में मोटी रकम जमा करना होता है लेकिन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ठेकेदारों द्वारा ज्यादा लाभ लेने के चक्कर मे अवैध उत्तखनन को अंजाम देते है।आज फिर एक बार अवैध मुरुम खुदाई की सूचना वनपरिक्षेत्र अधिकारी एस डी दीवान को मिली थी कि छुरा से लगे ग्राम रावनाभाठा से लगे कक्ष क्रमांक 234 में 1 जेसीबी व 02 ट्रेक्टर द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र से मुरुम की खुदाई की जा रही है मुखबिर के सूचना पर वनपरिक्षेत्र अधिकारी एस डी दीवान द्वारा अपने स्टाफ के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर पहुच कर 01 जेसीबी व 02 ट्रेक्टर को जब्त कर वनपरिक्षेत्र कार्यालय छुरा लाया गया जहां जप्त किये गए वाहन पर भारतीय वन अधिनियम 1927 के अंतर्गत जप्त कर वन अपराध पंजीबद्ध किया गया है इस पूरी कार्यवाही में वनपरिक्षेत्र अधिकारी एस डी दीवान, डिप्टी रेंजर धनेश कुमार सिन्हा, देवराम साहू,मोहन यदु,क्षमेश्वर साहू,कृष्ण साहू,की सराहनीय भूमिका रही।
वनभूमि पर मुरुम की अवैध खुदाई वन प्रशासन ने की 1 जेसीबी व 2 ट्रेक्टर जप्त की कार्यवाही

