प्रांतीय वॉच

अंतरराष्ट्रीय वेबनायर में सम्मिलित हुए श्रमिक |

Share this

(बचेली ब्यूरो ) संदीप दिक्षित | इंडस्ट्रीऑल ग्लोबल यूनियन द्वारा आयोजित स्वास्थ्य और सुरक्षा पर दक्षिण एशिया वेबनायर में मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) की बचेली शाखा के तोमनश्री,  रंजीत परीक्षा, दीनानाथ तिवारी तथा किरंदुल शाखा के अरविंद गुप्ता ने हिस्सा लिया। इस वेबनायर में दक्षिण एशियाई देशों के 120 ट्रेड यूनियन कार्यकर्ता और अंतरराष्ट्रीय श्रमिक संगठन और इंडस्ट्रीऑल ग्लोबल यूनियन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए | इंडस्ट्रीऑल ग्लोबल का मुख्यालय जिनेवा में है और यह खनन, ऊर्जा और विनिर्माण क्षेत्रों में 140 देशों के 50 मिलियन श्रमिकों का प्रतिनिधित्व करता है और दुनिया भर में बेहतर कामकाजी परिस्थितियों और ट्रेड यूनियन अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ने वाली एक वैश्विक ताकत है। इंडस्ट्रीऑल बहुराष्ट्रीय कंपनियों की शक्ति को चुनौती देता है और उनके साथ वैश्विक स्तर पर बातचीत करता है। इंडस्ट्रीऑल वैश्वीकरण के एक और मॉडल और एक नए आर्थिक और सामाजिक मॉडल के लिए लड़ता है जो लोकतंत्र और सामाजिक न्याय के आधार पर लोगों को सबसे पहले रखता है l मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अभय सिंह, महामंत्री आशीष यादव, ए.के.सिंह, देवाशीष पॉल, पी.एल.साहू., पूरन सिंह जायसवाल, दिलीप सिंह, बी.एल.तारम, एल. रमेश, पुष्पलता साहू, चंद्रकुमार मंडावी, युवा इंटक के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार आदि ने बचेली एवं किरंदुल से इंटक के सदस्यों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में नामित किये जाने के लिए इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जी. संजीवा रेड्डी और राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है तथा आशा व्यक्त की है कि भविष्य में भी बैलाडीला के श्रमिकों महीनेको राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगा |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *