मनमोहन सिंह/बैकुंठपुर।आपदा प्रबंधन टीम के प्रमुख बोरवणकर के नेतृत्व में ट्रायल किया गया। विशाल झूमका बांध में डिप्टी कमांडेंड व जिला आपदा प्रबंधन टीम के साथ मोटर बोट के साथ भ्रमण कर जायजा लिया। जिले का रामानुज प्रताप सागर झूमका बांध के नाम से जाना जाता है जो कि आसपास सबसे विशाल बांध है जो पर्यटक के रूप में विकसित किया जा रहा है जिले के आपदा प्रबंधन प्रभारी अधिकारी शेखर बोरवणकर लगातार आपदा टीम में मुस्तैद रहते हुये जिले में कई दर्जन आगजनी व बाढ़ आपदा सहित पानी मे डूबने के केश सफलतापूर्वक निपटाये हैं।कोरिया जिले के कई जलप्रपात में पानी में डूबने के केश को सफलतापूर्वक निर्वहन किये ।वही बरसात के पूर्व जिले में जल आपदा से जोखिम से बचाव हेतु सभी प्रकार की तैयारी शुरू कर दिया गया ।आधुनिक मशीन दो मोटर बोट ,एमरजेंसी लाइट सिस्टम, कटर,लाइव जैकेट, लाइव ब्याय, फुट पम्प, अत्यानिक व टूल किट व प्रशिक्षित आपदा प्रबंधन टीम 24 घण्टे उपलब्ध रहते हैं। जिले में किसी भी प्रकार की जल से जुड़े आपदा दुर्घटना पर यह टीम मुस्तैदी से रेस्क्यू करेगी।
आपदा प्रबंधन टीम ने झूमका बांध में किया ट्रायल, आपदा दुर्घटना पर यह टीम मुस्तैदी से करेगी रेस्क्यू

