कोरिया: सोनहत विकासखंड के ग्राम पंचायत केशगवा में पुर्व माध्यमिक शाला के सामने स्कूल के कैंपस के अंदर एक व्यक्ति धर्मपाल पंडो ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली है. अत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सोनहत क्षेत्र के ग्राम पंचायत केशगवा के वार्ड नंबर 1 के धर्मपाल पंडो ग्राम पंचायत सुंदरपुर में भृत्य कर्मचारी के रूप में पदस्थ है. नृतक के पिता ने बताया कि धर्मपाल पंडो बीते दिन सुबह छतरग गया था और शाम को वापस घर आने के बाद परिवार के साथ बैठकर खाना खाया और फिर बाहन निकल गया.
पुलिस कर रही घटना की जांच
देर रात तक जब धर्मपाल घर नहीं लौटा चो परिवार के लोग उसे ढूंढने निकले, लेकिन रात होने के कारण धर्मपाल का कुछ पता नहीं चल पाया. सुबह जब लोगों ने घरमपाल को स्कूल की खिड़की में फंसी लगाए देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. गांव के लोगों ने बताया कि गांव में फंसी का ये तीसरा केस है. फिलाहाल पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.