प्रांतीय वॉच

नवागढ़ थाना क्षेत्र के गाँवो में खुलेआम मादक पदार्थों की बिक्री हो रही

Share this

संजय महिलांग/नवागढ़ : नवागढ़ थाना क्षेत्र के गाँवो में खुलेआम मादक पदार्थों की बिक्री हो रही है। इन पदार्थों का सेवन करने वाले लोग बिक्री के ठिकानों पर सुबह से शाम तक नजर आते हैं। पुलिस और आबकारी विभाग जानते हुए भी अनजान बना हुआ है। मादक पदार्थों की बिक्री से तमाम नौजवान नशे की चपेट में आ रहे हैं, जिससे इनके परिवार भी बदहाली की कगार पर हैं। मादक पदार्थों में अफीम, चरस और गांजा की बिक्री हो रही है। यह सभी मादक पदार्थ अन्य जिलों से लाए जाते हैं। मादक पदार्थों के तस्कर अन्य स्थानों पर सप्लाई भी करते हैं। कुछ नशेबाज तो गांजे की उपज भी करने लगे हैं। नगर समेत क्षेत्र के कौड़िया, लालपुर, मुरकुटा, सहित कई गांव में मादक पदार्थ की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। अफीम की बिक्री बाहर से आए लोगों के द्वारा सड़क किनारे खुले ढाबों से भी की जाती है। इन पदार्थों की बिक्री की जानकारी आबकारी और पुलिस विभाग को भी होती है। कार्रवाई न होने से इन मादक पदार्थों के विक्रेताओं के हौसले बुलंद बने हुए हैं

अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्यवाही किया जा रहा है ।

अजय सिन्हा
थाना प्रभारी नवागढ़

जुआ सट्टा अवैध शराब व अवैध कार्यों के खिलाफ वर्तमान में पुलिस की कार्यवाही नाकाफी पुलिस प्रशासन छोटी मछलियों को पकड़कर वाह वाही लूटने का प्रयास कर रही है जबकि अवैध कार्य करने वाले बड़े मास्टरमाइंड तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है जब तक ऐसे लोग सलाखों के पीछे नहीं होंगे तब तक यह कार्यवाही दिखावा मात्र है

आशीष जैन जिलाध्यक्ष जनता कांग्रेस जे छत्तीसगढ़ बेमेतरा

नशा करना स्वयं गलत युवाओं को इससे बचना चाहिए अवैध कारोबार करने वाले लोगों के ऊपर कड़ी करवाई होना चाहिए

तिलक राम घोष
नगर पंचायत अध्यक्ष नवागढ़

शासन प्रशासन को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए युवा पीढ़ी देश का भविष्य हैं

गिरेन्द्र महिलांग
पूर्व नपाध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा बेमेतरा

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *