प्रांतीय वॉच

हूँगाराम मरकाम को राजनीतिक रूप से अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है: सुनील यादव

Share this

 बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुकमा के अध्यक्ष सुनील यादव ने भाजपा के जिलाध्यक्ष हूँगाराम मरकाम के प्रेस नोट पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सुकमा में लोक निर्माण विभाग में ई प्रणाली के अंतर्गत जिनको कार्य मिला वो विधिवत ही हुआ है। मैं हूँगाराम से पूछना चाहता हूं कि जितने ठेकेदार अभी कार्य कर हैं, क्या वे अधिकांश पूवर्ती रमन सरकार में नहीं थे?? आपके सरकार के विकास कार्य इतने अच्छे थे कि 15 वर्ष में सैकड़ों गांव उजड़ गए । जल,जंगल,जमीन को सब कुछ मानने वाले आदिवासी अब अपने गांव वापस आ रहे हैं । जगरगुंडा किस्टाराम आपके शासनकाल में टापू हुआ करता था। आज बिजली,पानी,स्वास्थ्य , की सुविधा है। मेहता ,गोरली,जैसे गांव में सुरक्षित प्रसव हो रहे हैं । सिलगेर से लेकर , कोंडरे तक तेंदूपत्ता नगद संग्रहण का भुगतान हो रहा है। आपके शासनकाल में 250 स्कूलों को सड़क किनारे संलग्न कर लगभग एक पूरी पीढ़ी को प्राथमिक शिक्षा को वंचित किया गया।अब स्कूल ,अस्पताल,वापस मूल जगह जा रहे हैं । अल्मागुंडा का छात्रावास फन्दीगुड़ा में बना ये आपकी उपलब्धि है। किस्टाराम का छात्रावास किस्टाराम में बन रहा है ये हमारी उपलब्धि है हुंगा जी। आपका विकास मतलब विनाश है । हमारे लिए सड़क के अलावा,पानी ,शिक्षा, बिजली और अनाज की उपलब्धता है। आदिवासी,सुकमावासी का समग्र आर्थिक विकास है। नगद संग्रहण भुगतान के लॉकडाउन के छूट के चलते बाजार में बहार है। अब लंबे समय बाद जगरगुंडा से लेकर तोंगपाल तक के बाजार के व्यापारी और दुकानदार खुश है।नवोदय विद्यालय की मांग तत्कालीन विधायक कवासी लखमा जी द्वारा पूर्व में केंद्रीय मंत्री के सुकमा प्रवास के दौरान मांग पर स्वीकृत की गई थी। वहीँ शोभन गँदामी के सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू के आरोपों पर इतना ही कहना है कि गंधामी सिर्फ कंधा है। आज छत्तीसगढ़ राज्य सहित पड़ोसी राज्यों ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में भी सुकमा नगरपालिका की एक अलग पहचान बनकर उभरा है। सुकमा नगरपालिका सहित पूरे सुकमा जिले में विकास को देखकर इनके पेट में दर्द हो रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *