प्रांतीय वॉच

अवकाश के दिन जुटे अधिकारी-कर्मचारी : आयुक्त ने उठाया झाड़ू, मुख्य अभियंता ने पोछा टेबल, नोडल अधिकारी ने फेका रद्दी

Share this
  • शनिवार को चलेगा कार्यालय में सफाई अभियान

तापस सन्याल/रिसाली : रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र के नागरिकों को स्वच्छ वातावरण दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी-कर्मचारी अपने कार्य स्थल की सफाई की। शनिवार अवकाश के दिन आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने स्वयं अपने चेम्बर की सफाई करते झाड़ू लगाया। वहीं मुख्य कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर ने टेबल की सफाई की और नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने कार्यालय के रद्दी व कबाड़ को बाहर फेका।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने प्रत्येक माह के दूसरे और तीसरे शनिवार को अधिकारी-कर्मचारी को स्वयं कार्यालय सफाई के निर्देश दिए है। इसकी शुरूआत करने आयुक्त सुबह 7ः30 बजे श्याम नगर स्थित टंकी आॅफिस पहुंचे। उन्होंने पहले राजस्व विभाग कार्यालय, स्टोर और लेखा शाखा में चल रहे सफाई कार्य का अवलोकन किया। इसके बाद आयुक्त, नोडल अधिकारी व मुख्य कार्यपालन अभियंता ने अपने-अपने कार्यालय की सफाई करने जुट गए। इस दौरान राजस्व विभाग प्रभारी हरचरण सिंह अरोरा, स्टोर विभाग के निर्मल देशमुख, प्रकाश साहू व लेखा अधिकारी ऐमन चंद्राकर, स्वास्थ्य निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार आदि उपस्थित थे।

पुराने रिकार्ड को सहेजने निर्देश
निरीक्षण के दौरान जोन कार्यालय रिसाली के समय से रखे रिकार्ड को अलग कमरे में शिफ्ट किया गया। इसमें पुराने मोबाइल वितरण, राशन कार्ड व लोक निर्माण विभाग के दस्तावेज शामिल है। आयुक्त ने निर्देश दिए कि संबंधित विभाग के कर्मचारी फाइलों को धीरे-धीरे स्कूटनी कर सहेजने का कार्य दूसरे व तीसरे शनिवार को करेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *