प्रांतीय वॉच

आंगनबाड़ी की मांग पूरी हुई, बच्चों को मिली सुविधा और व्यवस्था

Share this
  • विधायक, महापौर ने  आंगनबाड़ी का लोकार्पण कर सीसी रोड वरना ली निर्माण का किया भूमिपूजन

तापस सन्याल/दुर्ग : नगर पालिक निगम दुर्ग के पटरीपार क्षेत्र में निरंतर विकास और निर्माण कार्य प्रगति पर है इस दिशा में आज विधायक अरुण वोरा जी महापौर धीरज बाकलीवाल ने वार्ड पार्षद शिवेन्द्र परिहार एवं वार्ड नागरिकों की मांग पर आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण और साकेत कॉलोनी नरसिंह बिहार में सीमेंट सड़क और नाली निर्माण का भूमि पूजन किया गया ।  कार्यक्रम में सभापति राजेश यादव सामान्य प्रशासन विभाग प्रभारी श्रीमती जयश्री जोशी लोक कर्मों प्रभारी अब्दुल गनी महिला एवं बाल विकास प्रभारी सुश्री जमुना साहू जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, शिक्षा प्रभारी  मनदीप सिंह भाटिया पार्षद शिवेन्द्र परिहार सहित एल्डरमैन और नागरिकगण अधिक संख्या में उपस्थित थे ।

46 लाख की लागत से साकेत कालोनी में होगा विकास और निर्माण…..

विधायक वोरा एवं महापौर बाकलीवाल ने  पटरीपार की साकेत कॉलोनी और नरसिंह बिहार कॉलोनी में विकास निर्माण कार्य के लिए 46 लाख की लागत से विकास कार्य का भूमि पूजन किया गया ।  इस अवसर पर साकेत कॉलोनी बस्ती के बच्चों के लिए 6 लाख से  आंगनबाड़ी भवन का निर्माण किया गया । बताया गया कि साकेत कॉलोनी में  किराए के मकान में आंगनबाड़ी संचालित हो रहा था जहां कई तरह कि सुविधाएं और अव्यवस्था हो रही थी पार्षद की मांग पर साकेत कॉलोनी में आंगनबाड़ी भवन का  निर्माण किया गया । इसी प्रकार साकेत कॉलोनी में सीमेंटीकरण सड़क तथा नरसिंह विहार कॉलोनी में नाली और सीमेंट सड़क का निर्माण किया जाएगा ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *