प्रांतीय वॉच

टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा लापरवाही पूर्व सड़क किनारे गड्ढे खोद कर छोड़ना पड़ रहा भारी हो रही दुर्घटना, विभाग मौन

Share this
प्रकाश नाग/केशकाल : टेलिकॉम कंपनी के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे गड्ढे खोद देते हैं और ऊपरी ऊपर ही पाट देते हैं लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते पहली बरसात में ही उसी गड्ढे में कई गाड़िया धसते जा रहा जिसके चलते आएदिन दुर्घटना हो रही है लेकिन जिम्मेदारी अधिकारी कर्मचारियों को शिकायत के बाद भी मौन बैठे हैं । इस तरह शुक्रवार देर शाम को एयरटेल कंपनी के द्वारा नगर के बस स्टैंड के पास ही गड्ढे खोद कर छोड़ दिया हैं जिसे देख नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान ने एयरटेल कंपनी के कर्मचारियों को तत्काल काम बन्द करने कहा गया।
 नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर ने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि पहले भी नगर के कई जगहों पर गड्ढे खोदे गए जिसे हल्के मिट्टी से पाटा गया था लेकिन बरसात के पहली बारिस में ही फिर से गड्डा हो गया सड़क किनारे गड्ढे होने के कारण आएदिन गाड़ियां फाँस जा रही है जिसके कारण दुर्घटना बना रहता है काम होने के बाद कोई भी टेलीकॉम कंपनी इस ओर कोई ध्यान नही देते इसीलिए जबतक पूर्व में खोदे गए गड्ढे को सही तरीका से ना पाटा जाए तक तक कार्य बंद किया जावे । साथ ही नगर पंचायत क्षेत्र में जबतक कार्य करने एनओसी नहीं दिया जाता तबतक पूर्ण रूप से  काम बंद करने कहा गया साथ ही सामानों को नगर पंचायत के कर्मचारियों को मौके पर बुलवा कर समानो को जप्ती करने कहा । ग्रामीण क्षेत्रो में भी टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा जगह जगह गड्डे खोद कर छोड़ देते हैं जिसके चलते दुर्घटना बना रहता है । शिकायत के बाद भी विभाग मौन है ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *