प्रांतीय वॉच

 दहेज प्रताड़ना से नवविवाहिता ने की आत्महत्या, वास्तविकता छुपाने ससुराल वालो ने किया दाह संस्कार, पति, सास, ससुर सहित 6 आरोपियो को गिरफ्तार

Share this
यामिनि चंद्राकर/छुरा : जिला गरियाबंद के आदिवासी ब्लॉक छुरा से 25 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत गायडबरी जहां वर्ष 2019 में मृतिका रोशनी कुलदीप का विवाह बोधन राम कुलदीप के साथ रीति रिवाज से हुआ था । शादी के कुछ ही समय पश्चात् दहेजलोभी पति , सास एवं ससुर द्वारा रोशनी को आये दिन दहेज मांग एवं घरेलू बातो को लेकर प्रताडित करने लगे थे । करीब 02 वर्षों से मानसिक एवं शारीरिक प्रताडना झेल रही नवविवाहिता अपनी व्यथा अपने मायके में अपने पिता किशनलाल सोनवानी को बताया करती थी किंतु रोज रोज की प्रताड़ना से तंग आकर मृतिका द्वारा दिनाक 25.05.2021 को शाम के समय गांव के गौठान के पास फासी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । जैसे ही इस बात की खबर मृतिका के पिता किशनलाल को पता चली वह घटना के दूसरे दिन ही गायडबरी पहुंच गये जहां मृतिका के पति बोधन राम द्वारा अपने पिता परदेशी राम कुलदीप एवं परिजन सोनूराम , तुलसीराम व मुकेश के साथ मिलकर घटना की वास्तविकता छुपाने के नियत से एवं मृतिका के मायके वालो के आने के पहले ही रात्रि में मृतिका के शव को फांसी के फंदे से उतारकर अतिम दाह संस्कार कर दिया था तथा साक्ष्य छुपाने की नियत से मृतिका के जली हुई अस्थियों एवं राख को तालेसर बांध में विसर्जित कर दिये थे । इस बात की रिपोर्ट किशनलाल सोनवानी द्वारा दिनांक 05.06.2021 को थाना छुरा में किये जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य द्वारा प्रकरण की गंभीरता के अनुरूप तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की पूरी जानकारी देते हुए मर्ग कायम कर मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही कार्यपालिक दण्डाधिकारी छुरा से कराया गया । मर्ग जांच पर नवविवाहिता रोशनी कुलदीप द्वारा अपने ससुराल वालों से दहेज मांग की प्रताड़ना से व्यथित होकर फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाया गया । जिससे थाना प्रभारी द्वारा गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भोजराम पटेल के मार्गदर्शन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर , श्री संतोष महतो के दिशा निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद श्री संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में आरोपियो के विरूद्ध दिनांक 07.06.2021 को दहेज मृत्यु का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी । कि आज दिनांक 11.06.2021 को अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद श्री संजय ध्रुव के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन कर आरोपियों की पतासाजी कर उनके निवास स्थान में तडके दबिश देकर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो अपराध कारित करना स्वीकार करने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है । उपरोक्त कार्यवाही में थाना छुरा प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य , सउनि 0 श्रवण विश्वकर्मा , आरक्षक जोहन आदित्य , दिनेश मरावी , ललित नेताम , डेकेश्वर सोनी , नरेन्द्र साहू , शिवदयाल नागेश , हरिहर साहू , महिला आरक्षक पार्वती ध्रुव , महिला नगर सैनिक किरण राजपुत की सराहनीय भूमिका रही ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *