नई दिल्ली/रायपुर। टीएमसी छोड़कर भाजपा में आए मुकुल रॉय शुक्रवार शाम को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करने वाले हैं। ममता बनर्जी से मुलाकात से पहले ही मुकुल रॉय की टीएमसी में वापसी को लेकर कयास तेज हो गई है। सांसद अभिषेक बनर्जी 2 जून को मुकुल रॉय की बीमार पत्नी को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। इसके बाद से ही अटकलें तेज हो गईं कि राजनीतिक समीकरण में बदलाव हो सकता है।
मुकुल रॉय भाजपा छोड़कर टीएमसी में हो सकते हैं शामिल, मुख्यमंत्री ममता से करेंगे मुलाकात
