संतोष ठाकुर/ तखतपुर : देश में बढ़ रही लगातार महंगाई को रोक पाने में नाकाम केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में प्रदेश कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के निर्देश पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी तखतपुर के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों के सामने धरना प्रदर्शन किये। धरना सुबह 10 से 12 बजे तक रहा। ब्लाक कांग्रेस कमेटी तखतपुर के अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जनता के साथ झूठे वादे कर चुनाव तो जीत गई लेकिन आज देश को चला पाने में पूरी तरह नाकाम हो गई है। महंगाई इस कदर बढ़ गई है कि आम आदमी को अपना गुजर-बसर करना मुश्किल हो रहा है परंतु कुंभकरण निद्रा में सो रही मोदी सरकार को आम जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है। जबकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार जनता को राहत देने में जुटी हुई है। कोरोना काल में आमजनों तथा किसानों को कोई परेशानी ना हो इसको देखते हुए छत्तीसगढ़ की सरकार ने उन्हें राशन के साथ-साथ बोनस की राशि भी किसानों के खाते में दी है । पूर्व विधायक जगजीत सिंह मककड ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की दूरदर्शी नीति के अभाव में महंगाई बेलगाम हो गई। आम जनता का तो हाल बुरा है पर इनके चहेते उद्योगपतियों की चांदी है। अपने अपने घरों के सामने धरना प्रदर्शन करने वालों में सुरेश ठाकुर, शिवबालक कौशिक, बिरझेराम सिगरौल, संदीप खाण्डे, बिसाहू राम कश्यप, नरेश श्रीवास,टेकचंद कारडा, राजू ठाकुर, अवधेश शुक्ला, मंजीत सिंह चंचल, होजेफा भारमल, मुस्तफा वनक, ओमप्रकाश निर्मलकर, अनिल कौशिक, अनिल गुप्ता, परमेश्वर सिगरौल, रामनाथ जायसवाल, हेमंत कश्यप, संतोष मानिकपुरी, रामेश्वर पुरी गोस्वामी, बदन नवरंग, छत्रपाल सिरसो, राजकुमार कैवर्त सहित सैकड़ो ग्रामीण शामिल थे।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी तखतपुर के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों के सामने धरना प्रदर्शन किये

