- वैश्विक आपदा काल मे बढ रही महंगाई को लेकर मोदी को नही है देश की चिंता: स्मृति ठाकुर
पुलस्त शर्मा /मैनपुर : गरियाबंद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर के नेतृत्व में आज शनिवार को ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शोसल डिस्टेसिंग के साथ एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पंचायत भवन के सामने तख्ती लेकर महंगाई के विरोध मे धरना प्रदर्शन किया और केन्द्र की मोदी सरकार पर महंगाई बढाने का आरोप लगाते जमकर नारेबाजी किया गया। इस दौरान धरना प्रदर्शन में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की आज पेट्रोल, डीजल के दाम 100 रुपए के पार हो गए है,खाने का तेल 200 के पार हो चुका है,रसोई गैस 900 के पार पहुंच चुका है आज देश में सभी वस्तुओं के दामों में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है जनता महंगाई के कारण त्रस्त है इसके साथ ही कोरोना की मार से जनता का हाल बेहाल हो गया है खाने के लाले पड़ गये है वहीं सरकार जनता को राहत ना देकर 7 वर्ष पूर्ण होने पर जश्न माना रही है केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह असफल हो चुकी है। मोदी सरकार के पास अब देश चलाने के लिये ना तो कोई नीति और ना ही नियत है । मोदी सरकार देश को गरीबी की और ढकेल रही है मोदी सरकार हम दो और हमारे दो की सरकार हो गई हैै। इस दौरान ब्लाॅक अध्यक्ष अमलीपदर ललिता यादव ने कहा कि पेट्रोल डीजल और खाद्य सामग्रियों के बढ़ते दाम को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ हाथ में तख्ती लिए हुए अपने अपने घरों के सामने विरोध किया गया। देश मे डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस सहित अन्य जरूरत सामग्रियों का महंगाई आसमान छू रहा है जिसके कारण गरीब मजदूर एवं मध्यम वर्गीय व्यापारी सभी महंगाई से परेशान है मोदी जीे को देश की कोई चिंता नही है उन्हे केवल उद्योगपतियों की चिता है। वहीं महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन में जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर व अमलीपदर ब्लाॅक अध्यक्ष ललिता यादव के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के प्रदेश सह सचिव उमेश डोंगरे, सेवन पुजारी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मांझी, आशुतोष सिंह राजपूत (चिराग ठाकुर) वरिष्ठ कांग्रेसी गोवर्धन ताम्रकार, ब्लॉक उपाध्यक्ष धनेश्वर यादव, एनएसयूआई के जिला संयोजक छाया संत बीसी, सोसल मीडिया प्रभारी दीपक तिवारी, जीवन यादव, संगठन सचिव भूपेश बघेल, युवा कांग्रेसी विकास नागेश, गोविंद प्रधान, जितेंद्र नागेश, निशु बघेल, मोहम्मद तोहीम, आलोक साव, अशोक नागेश, जय वैष्णव सहित ब्लाॅक कांग्रेस कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धरना में प्रधानमंत्री मोदी को जमकर कोसा गया।

