प्रांतीय वॉच

महंगाई को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने दी धरना, केंद्र सरकार के खिलाफ धरना

Share this
 प्रकाश नाग/केशकाल : देश मे बढ़ती महंगाई के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के आह्वान पर जिला कांग्रेस के मार्गदर्शन व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश नेताम के नेतृत्व में ग्राम अड़ेंगा में मोदी सरकार के विरुद्ध एक दिवसीय धरना प्रदर्शन  कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किया गया। साथ ही केंद्र में बैठी भाजपा मोदी सरकार के खिलाफ़ प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन के दौरान केशकाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि एक ओर जहां बढ़ती महंगाई, राशन तेल व डीजल-पेट्रोल गैस के दाम ने आम आदमी व गरीबों की कमर तोड़ दी है। ऐसे में बीजेपी के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का महंगाई पर बयान आम आदमी की मुसीबतों का मखौल उड़ाने वाला है।
जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम ने कहा कि भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल को ऐसे बयान देने से पहले महंगाई के चलते देश मे जनता को हो रही परेशानियों पर भी ध्यान देना चाहिए। केंद्र सरकार द्वारा लगातार महंगाई में वृद्धि करने के कारण इसका सीधा प्रभाव आम आदमी के पेट पर पड़ता है। एक जिम्मेदार पद पर रहते हुए इस प्रकार का गैर जिम्मेदाराना बयान देना बृजमोहन अग्रवाल जी को शोभा नहीं देता। इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, जनपद अध्यक्ष महेंद्र नेताम, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश नेताम, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पीताम्बर नाग, वरिष्ठ कांग्रेसी विधी राम पटेल, सुखदेव राणा, अनिल उसेण्डी, सरपंच गण ओमप्रकाश मरकाम, सरीदा नाग, उमेश नाग, सुमिरन शोरी, चंद्रशेखर नेताम  राणा,खिलेंद्र बघेल सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *