प्रांतीय वॉच

अब रायपुर में भी छत पर फलेगा सेबफल, महापौर एजाज ढेबर ने एमआईसी सदस्यों, नेता प्रतिपक्ष सहित महात्मा गाॅधी सदन की छत पर सेबफल का पौधा रोपित कर फलो की जैविक खेती का शुभारंभ किया 

Share this
  • विष्व पर्यावरण दिवस पर सभी नागरिक अपने घर की छत या जमीन पर उपलब्धता अनुसार एक फलदार पौधे का रोपण कर उसकी देखभाल संतान की भांति करने का संकल्प लें – महापौर श्री एजाज ढेबर ने किया अनुरोध 
  • निगम मुख्यालय के सामने गार्डन में पीपल, नीम आदि पौधो का रोपण 
  • माॅरीषस के पूर्व राष्ट्रपति श्री अनिरूद्ध जगन्नाथ के निधन पर शोकांजलि व्यक्त 

रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाॅधी सदन की छत पर 20 ड्रमों में फलदार पौधो का रोपण कर फलो की जैविक खेती का विष्व पर्यावरण दिवस पर शुभारंभ कर दिया गया। महापौर श्री एजाज ढेबर ने नवाचारी कृषक श्री हरिवंष शर्मा द्वारा दी गई पद्धति के अनुसार सेबफल के पौधे का रोपण समता कालोनी स्थित गायत्री माता शक्ति पीठ के उपासको द्वारा गायत्री मंत्र के वैदिक उच्चारण के मध्य सभी फलदार पौधो में रक्षा सूत्र बांधकर उनकी समुचित देखभाल करने का संकल्प लेते हुए किया। अब रायपुर में भी छत पर सेबफल का पौधा फलित होगा। केन्द्र सरकार के राष्ट्रीय नवाचार प्रतिष्ठान अहमदाबाद द्वारा राष्ट्रपति के करकमलों से पुरस्कृत देष के नवाचारी कृषक श्री हरिवंष शर्मा ने एचआरएमएन 99 की पद्धति छत पर सहजता से सेबफल का रोपण करने विगत वर्षो में दी है एवं हिमाचल प्रदेष के बिलासपुर जिले के निवासी नवाचारी कृषक श्री शर्मा की इस पद्धति से देष के राजस्थान, पष्चिम बंगाल सहित विभिन्न प्रदेषों में छतों पर नागरिको द्वारा सेबफल का रोपण किया जा रहा है।

आज नगर निगम मुख्यालय महात्मा गाॅधी सदन की छत पर महापौर श्री एजाज ढेबर ने निगम के पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग की ओर से विष्व पर्यावरण दिवस पर फलो की जैविक खेती का शुभारंभ निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल छगन चैबे, एमआईसी सदस्य सर्वश्री ज्ञानेष शर्मा श्री कुमार मेनन, सुन्दर जोगी, सुरेष चन्नावार, रितेष त्रिपाठी, जितेन्द्र अग्रवाल, श्रीमती अंजनी राधेष्याम विभार, जोन 7 अध्यक्ष श्री मनीराम साहू, पार्षद श्रीमती सरिता वर्मा, नवाचारी महिला कृषक श्रीमती पुष्पा साहू, कृषि वैज्ञानिक डाॅ. के.के. साहू, उद्यानिकी विभाग के प्रभारी अधिकारी श्री हेमंत शर्मा, जोन 4 के जोन कमिष्नर श्री लोकेष चंद्रवंषी सहित समता कालोनी गायत्री माता शक्ति पीठ के उपासको द्वारा मिलकर सेबफल, चीकू, संतरा, नीबू, बीही, सीताफल आदि विविध फलदार प्रजातियों के पौधो का रोपण कर नगर निगम रायपुर क्षेत्र में फलो की जैविक खेती का शुभारंभ किया।

महापौर श्री ढेबर ने निगम मुख्यालय भवन के सामने निगम गार्डन में एमआईसी सदस्यों के साथ मिलकर नीम, पीपल आदि छायादार प्रजातियों के पौधो का रोपण कर विष्व पर्यावरण दिवस पर उनकी समुचित देखभाल करने का संकल्प लिया। महापौर श्री ढेबर ने नगर निगम पर्यावरण विभाग की ओर से विष्व पर्यावरण दिवस पर समस्त नागरिको से अपने घरों में उपलब्धता के अनुसार छत पर या जमीन में कम से कम एक फलदार पौधे का रोपण एवं अपनी संतान की भांति उनकी देखभाल करने का प्रण लेने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर महापौर श्री ढेबर , नेता प्रतिपक्ष श्रीमती चैबे सहित सभी एमआईसी सदस्यों ने माॅरिषस के पूर्व राष्ट्रपति श्री अनिरूद्ध जगन्नाथ के आकस्मिक अवसान पर गहन शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परमपिता परमेष्वर से मृतात्मा की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति उनके मित्रजनों, परिवारजनों, सहयोगियो, देषवासियों को प्रदान करने हेतु सामूहिक प्रार्थना की ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *