प्रकाश नाग/केशकाल : विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सी.आर.पी.एफ 188वीं बटालियन ‘जी’ कम्पनी के अधिकारियों व जवानों ने नगर पंचायत कार्यालय के समीप स्थित तालाब के चारों ओर अनेक प्रकार के पौधे लगाकर प्रकृति के संरक्षण का प्रण लिया। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए बड़े आयोजन तो नहीं हुए, लेकिन अनेक स्थानों पर शारीरिक दूरी के नियम के साथ पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। सीआरपीएफ के जवानों ने पहले दिन 130 पौधे लगाकर इस अभियान की शुरुआत की है।
पौधों के बिना जीवन की कल्पना नही की जा सकती- राकेश कुमार रौशन
इस विषय पर जानकारी देते हुए सीआरपीएफ 188वीं बटालियन ‘जी’ कम्पनी के सहायक कमांडेंट राकेश कुमार रौशन ने बताया कि वन पर्यावरण मंत्रालय व भारत सरकार के निर्देशानुसार विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में हमे 625 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। हमारा प्रयास है कि केशकाल विकासखंड के अलग अलग जगहों का चिन्हांकन कर वहां पौधरोपण किया जाएगा। नगर पंचायत परिसर के सामने स्थित तालाब के चारों ओर लगभग 130 पौधे लगाकर इस अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में लोगों द्वारा अंधाधुंध पेड़ों की कटाई की जा रही है, जिसके चलते पर्यावरण काफी प्रभावित हो रहा है। पौधों के बिना धरती पर जीवन की कल्पना बिल्कुल भी नहीं की जा सकती है। प्रत्येक व्यक्ति को सोचना चाहिए कि आज हम जो सांस ले रहे हैं वह किसी हमारे जैसे व्यक्ति द्वारा लगाए गए पौधों की वजह से ही है। इसलिए इनके महत्व को प्रत्येक व्यक्ति समझे और अधिक से अधिक पौधे लगाए।
ये रहे मौजूद
इस दौरान सहायक कमांडेंट राकेश कुमार रौशन, उप. निरीक्षक विकास कुमार पाठक, नगर पंचायत सीएमओ नामेश कावड़े, कम्पनी ए.एस.आई सतेंद्र परिहार, प्रधान आरक्षक राकेश कौर, आरक्षक योगेश तिलक समेत सीआरपीएफ 188वीं बटालियन ‘जी’ कंपनी के जवान मौजूद रहे।

