प्रांतीय वॉच

रवि फरोदिया बने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष

Share this
रवि सेन/बागबहरा : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अमित साहू एवं महासमुन्द सांसद चुन्नीलाल साहू  के निर्देशानुसार जिला युवा मोर्चा कार्यकारिणी का गठन युवामोर्चा जिलाध्यक्ष जसराज (बाला)चन्द्राकर द्वारा आज जिले के कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें 18 अध्यक्ष की नियुक्ति किया गया है । बतादे की बागबाहरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पिलेश्वर पटेल की अनुशंसा पर रवि फरोदिया को युवा मोर्चा बागबाहरा ग्रामीण मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । रवि फरोदिया ने अपने नियुक्ति उपरांत कहा कि मैं शुरू से भाजपा के रीति नीति को जन जन तक पहुचाने का कार्य करता रहा हु और आगे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सर्वहिताय योजनाओं को घर घर तक पहुचकर खल्लारी विधानसभा के युवाओं को भाजपा की कार्यप्रणाली को जगाने का कार्य करूंगा । रवि फरोदिया के युवा मोर्चा बागबाहरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बनने पर राहुल चन्द्राकर  , मयाराम साहू , हेमंत साहू , कौशल साहू , धनंजय साहू , राजेश ठाकुर , कमलेश नामदेव , मोहित साहू , हरीश दिवान , पिंकू साहू ,अजय ध्रुव , किशोर ठाकुर , दानवीर साहू , पंकज जैन , दीपेंद्र यादव , ज्ञानिक , गीत कुमार निषाद , दुर्गेश देव नारायण साहू , ओमप्रकाश देवांगन , लक्ष्मण पटेल , सोमेश चंद्राकर , अंकित सिन्हा , समीर चंद्राकर , हेमंत सिंह5 , राजेश ठाकुर सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *