देश दुनिया वॉच

बरसात में ग्रामीणों को न हो बिजली की समस्या : भगत

Share this
  • खाद्य मंत्री ने 67 जरूरतमंदों को वितरित किया स्वेच्छानुदान राशि का चेक

रविशंकर गुप्ता/ अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने शुक्रवार को मैनपाट जनपद पंचायत सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में 67 जरूरतमंदों को 4 लाख  रुपये स्वेच्छानुदान राशि का चेक एवं  कोरोना बचाव किट का वितरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भगत ने कहा कि बरसात के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली की समस्या रहती है जिससे ग्रामीणों को रात्रि में अंधेरे में दिक्कत होती है। बिजली विभाग अभी से ही सर्वे कर ले कि कहाँ का बिजली तार टूटा है, कहाँ का ट्रांसफार्मर खराब है और बरसात से पहले मरमत हो जाना चाहिये ताकि बरसात में बिजली की समस्या न हो ।
मंत्री श्री भगत ने कहा कि  कोविड से  बचने के लिए टीका लगवाना जरूरी है। हमारी सरकार ने पूरे प्रदेश के जनता को मुफ्त में टीका लगाने का फैसला किया है। कोई टीकाकरण में पीछे न रहे। क्योंकि टीकाकरण  से शरीर कोरोना से लड़ने की शक्ति मिलती है। कोविड गॉइडलांइन्स का पालन करें। किसी को कोरोना है तो छुपाएं नही छुपाने से स्थिति गंभीर हो सकती है।  टीकाकरण के लिए समझाने आने वाले स्वास्थ्य विभाग के  टीम के साथ दुर्व्यवहार न करे। टीम आप लोगों के हित की बात करते हैं। बास्केटबॉल खिलाड़ी को 25 हजार की सहायता- खाद्य मंत्री ने कार्यक्रम में मैनपाट निवासी राष्ट्रीय बास्केट बॉल खिलाड़ी सुश्री रिबिका लकड़ा को स्वेच्छानुदान मद खेल सामग्री क्रय करने हेतु 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान किया। उन्होंने रिबिका को प्रोत्साहित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला खेस्स, उपाध्यक्ष आशा अटल यादव, जनपद सीईओ श्री जयगोविंद गुप्ता तहसीलदार श्री शशिकांत दुबे सहित अन्य जन प्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

दलहन, तिलहन एवं वृक्षारोपण का लक्ष्य प्राप्त करने दल गठित
कलेक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा सरगुजा जिले में खरीफ वर्ष 2021 में  धान के बदले दलहन, तिलहन अन्य फसल एवं वृक्षारोपण के लिए निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु  विकासखंडवार  दल गठित कर दिया गया है।
जारी आदेशानुसार दल में अम्बिकापुर विकासखण्ड हेतु जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राजन सोनी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अम्बिकापुर, वन क्षेत्रपाल अंबिकापुर ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी अंबिकापुर, लखनपुर विकासखंड हेतु जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री नीरज नामदेव, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी लखनपुर, वन क्षेत्रपाल लखनपुर, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी लखनपुर, उदयपुर विकासखंड हेतु सहायक संचालक कृषि श्री जीएस धुर्वे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी उदयपुर, वन क्षेत्रपाल उदयपुर, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी उदयपुर, लुण्ड्रा विकासखंड हेतु वैज्ञानिक डॉ प्रशांत शर्मा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी लुण्ड्रा, वन क्षेत्रपाल लुण्ड्रा, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी लुण्ड्रा, सीतापुर विकासखंड हेतु जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री सुभाष मिश्रा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सीतापुर, वन क्षेत्रपाल सीतापुर, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी सीतापुर, बतौली विकासखंड हेतु जिला प्रबंधक श्री सुभाष मिश्रा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बतौली, वन क्षेत्रपाल बतोली, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी बतौली तथा मैनपाट विकासखंड हेतु जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री देवेंद्र पटेल, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मैनपाट, वन क्षेत्रपाल मैनपाट, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी मैनपाट शामिल हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *