प्रकाश नाग/केशकाल : सुकमा और बीजापुर जिले के सरहद सिलगेर में पुलिस कैंप का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर गोलीबारी की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए सोमवार को सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के जिलाध्यक्ष जगत मरकाम के नेतृत्व में समाज के युवाओं द्वारा केशकाल विधायक के निज सहायक के माध्यम से विधायक संतराम नेताम के नाम ज्ञापन सौंपा है।
17 मई को हुई गोलीबारी में मारे गए थे 3 आदिवासी ग्रामीण
आदिवासी युवा प्रभाग द्वारा विधायक को ज्ञापन में बताया गया कि दक्षिण बस्तर के सुकमा और बीजापुर जिले के सरहद सिलगेर में पुलिस कैंप खोले जाने का विरोध कर रहे हजारों ग्रामीणों पर अचानक 17 मई को गोली चलाया गया। आंसू गैस के गोले छोड़े गए तथा मारपीट भी किया गया। जिससे भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई तथा गर्भवती महिला समेत तीन ग्रामीण आदिवासियों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हो गए। वही पुलिस प्रशासन द्वारा इस नरसंहार की लीपापोती करने के लिए निर्दोष आदिवासियों को नक्सली होना बताया जा रहा है।
ग्रामसभा की सहमति के बगैर भूमि अधिग्रहण करना उचित नहीं- जगत मरकाम
सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष जगत मरकाम ने बताया कि सिलगेर में पुलिस कैम्प को चारों ओर से घेर कर ग्रामीणों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। यदि शासन प्रशासन ऐसी स्थिति में जरा सी भी चूक करती है तो बड़ी घटना होने से नजरअंदाज नही किया जा सकता। इसलिए हमने विधायक महोदय को ज्ञापन सौंप कर यह बताया है कि बस्तर संभाग पूर्णतः पांचवीं अनुसूची क्षेत्र है, यहां पर बिना ग्रामसभा की सहमति के बगैर न तो भूमि अधिग्रहण किया जा सकता है न ही किसी प्रकार का कैम्प खोला जा सकता है। अतः आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द मामले को संज्ञान में लेते हुए उक्त घटना के दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाए। इस दौरान युवा प्रभाग जिलाध्यक्ष जगत मरकाम, जिला सहचिव रोशन गावड़े, सर्व आदिवासी समाज बडेराजपुर ब्लाक अध्यक्ष सोनसाय मरकाम, सचिव लक्ष्मण मरकाम, सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग बडेराजपुर ब्लाक अध्यक्ष तरुण नेताम, अशोक नाग, अजय मरकाम, संरक्षक उत्तम सलाम, ब्लाक उपाध्यक्ष तिरुमाल ब्रिज कुमेटी, आकाश सलाम, त्रिलोचन बघेल, राहुल सलाम व समाज के युवा मौजूद रहे।