जानिसार अख्तर/लखनपुर : लखनपुर एसडीएम अनिकेत साहू ने 30 मई दिन रविवार को निर्माणाधीन एनएच का निरीक्षण करते हुए निर्माणाधीन एनएच ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनपुर पुलिस थाना से लेकर चन्दनई नदी पुल तक डायवर्सन सड़क मैं बड़े-बड़े गड्ढे होने तथा उन गड्ढों में पानी भरा होने से आवागमन में हो रही परेशानियों तथा प्रतिदिन लग रहे जाम से क्षेत्रवासियों सहित राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ठेकेदार की लापरवाही के कारण प्रतिदिन निर्माणाधीन एनएच में जाम की स्थिति निर्मित हो रही है जिसका खामियाजा क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ रहा है लगातार समाचार पत्रों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा शिकायतें की जाती रही हैं। तथा सरगुजा कलेक्टर संजीव झा के द्वारा निर्माण दिनेश ठेकेदार को सड़क निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए गए थे बावजूद इसके एनएस ठेकेदार के द्वारा सरगुजा कलेक्टर के निर्देशों की भी अनदेखी कर मनमानी किया जा रहा है। जिसे लेकर लखनपुर एसडीएम अनिकेत साहू ने निर्माणाधीन एनएच का निरीक्षण करते हुए ठेकेदार को 15 दिवस के भीतर सड़क के एक और निर्माण कार्य पूर्ण करने तथा डायवर्सन सड़क के गड्ढों में गिट्टी भराव तथा एनएच में पानी जमा होने पर में सोखता निर्माण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। तो वही ठेकेदार ने 15 दिवस के भीतर सड़क के एक ओर निर्माण कार्य पूर्ण कर वाहनों के आवागमन शुरू करने तथा अन्य कार्यों को पूरा करने भी आश्वासन दिया गया है।
एसडीएम ने निर्माणाधीन एनएच का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

