देश दुनिया वॉच

जोगी जी के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाएंगे : ऋचा

Share this
  • जोगी के बताए मार्ग में चलना और उनके सपनों को पूरा करना जोगी जी को सच्ची श्रध्दांजलि – ऋचा
  • जोगी जी के अधूरे सपने को पूरा करने का जोगी कांग्रेसियों ने लिया संकल्प
  • अमीर धरती में गरीब लोगों के विरोधाभाष को तोड़ेंगे, छत्तीसगढ़ में स्वराज लाएंगे
  • प्रथम पुण्यतिथि में स्व जोगी जी को राज्य भर में जोगी कांग्रेसियों ने अर्पित किया श्रद्धासुमन और श्रद्धांजलि
  • पोता अयान ने भी किया अपने दादा को श्रद्धा सुमन अर्पित
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने कहा छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी जी के प्रथम पुण्यतिथि पर जोगी कांग्रेसियों के द्वारा राज्य भर में  सादगी के साथ उनको श्रद्धा सुमन और श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। जोगी कांग्रेसियों द्वारा जगह जगह  पूजा अर्चना, संगोष्ठी, मरीजों को फल वितरण और सेवा कार्य करते हुए प्रथम पुण्यतिथि मनाया गया। इसी कड़ी में राजधानी के सिविल लाइन स्थित अनुग्रह में स्वर्गीय जोगी जी के पुत्र वधू वह जोगी पार्टी की नेत्री श्रीमती ऋचा जोगी जी  उपस्थिति में रायपुर जिला जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के द्वार श्रद्धांजलि सम्पन्न हुआ। लॉकडाउन कोरोनाकाल होने के बावजूद बड़ी संख्या जोगी प्रेमी और उनके समर्थक  में अनुग्रह पहुंचकर कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित किए और स्व जोगी जी के सपने को पूरा करने का सामूहिक संकल्प लिया। इस अवसर पर श्रीमती ऋचा जोगी ने कहा जोगी जी के बताए मार्ग पर चलकर उनके सपनों को पूरा करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आज का दिन संकल्प लेने का दिन है। हम सब मिलकर यह संकल्प लेते हैं कि आने वाले दिनों में जोगी जी के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाएंगे, अमीर धरती में रहने वाले गरीब लोगों की इस विरोधाभाष को तोड़ते हुए छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियों की सरकार बनाएंगे।
पार्टी के महामंत्री महेश देवांगन ने कहा स्वर्गीय अजीत जोगी जी ने राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बनने के बाद छत्तीसगढ़ियों के मान सम्मान की रक्षा करते हुए उनके स्वाभिमान को जगाने का काम किया है। वह एक अद्वितीय   व्यक्ति थे, वे व्यक्ति नहीं बल्कि  एक विचारधारा थे और विचारधारा कभी मरती नहीं है, युगो युगो तक जिंदा रहती है।
 इस अवसर पर जनता कांग्रेस के रायपुर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन ने कहा  छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र स्वर्गीय अजीत जोगी जी ने हमें छत्तीसगढ़ को खुशहाल बनाने के लिए एक दिशा दे दिया है उसपर चलकर छत्तीसगढ़ राज्य का कायाकल्प करेंगे और छत्तीसगढ़ में स्वराज लेकर आएंगे।
अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा आज हम सबके बीच में जोगी जी नहीं है लेकिन उनके विचार हमेशा जिंदा रहेंगे और उनके विचारों की क्रांति से छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़यो का राज आएगा।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *