प्रकाश नाग/केशकाल : केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गौरगांव के समीप विगत 20 मार्च की रात्रि एक दुर्घटना हुई थी जिसमे 15 वर्षिय नाबालिग़ की दुर्घटना में आकस्मिक मृत्य हो गई थी। पुलिस की जांच व पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में इस घटना को सड़क दुर्घटना बताया गया था लेकिन मृतक के माता-पिता ने इसमें हत्या की आशंका जताते हुए पुनः मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच सौपा है। वही मामले को गंभीरता से लेते एसपी कोंडागाँव ने त्वरित जांच के आदेश दे दिए है।
आपको बता दें कि ग्रामीण यांत्रिकी विभाग अनुविभाग केशकाल में उप अभियंता के पद पर सेवारत भानुप्रताप बंजारे ने अपने 15 वर्षीय पुत्र खिलेश बंजारे की आकस्मिक मृत्यु पर संदेह जताया है। घटना के दिन खिलेश ब्लाक कालोनी में स्थित अपने क्वार्टर से बाईक लेकर एक मित्र के सांथ रात में निकला था,जहाँ देर रात यह खबर आई कि लड़के की मृत्यु पेड़ से टकराने से हो गई है। मामले की सूचना पर केशकाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल करते पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया था। वही पिता ने उक्त दुर्घटना पर हत्या का संदेह व्यक्त कतरे पुनः जांच हेतु आवेदन सौपा है। मृतक के पिता भानुप्रताप बंजारे ने केशकाल पुलिस की जांच पर ही संदेह व्यक्त करते केवल जांच में खाना पूर्ति की बात कही है जिसमे उक्त दुर्घटना में पुलिस ने वाहन दुर्घटना मान अपनी जांच पड़ताल की है। अब पुलिस अधिक्षक के मामले पर पुनः जांच के आदेश से उक्त घटना की वास्तविकता सामने आ सकेगी व हत्या या दुर्घटना का मामला साफ हो सकेगा।
घटना की जानकारी लगते ही शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी केशकाल थाना पहुंचे थे। इस दौरान एसपी ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए परिवार वालों से पूछताछ कर पूरी घटना के बारे मे जानकारी लिया। पुलिस अधीक्षक ने केशकाल एसडीओपी और टीआई फिर से घटना की जांच करने का आदेश दिया है।

