प्रांतीय वॉच

दुकानदार अपने दुकान के बाहर ”मास्क नही तो सामान नही” का स्टीकर लगवाएं – कलेक्टर

Share this

तापस सन्याल/दुर्ग : लगभग 50 दिनों के लॉकडाउन पश्चात कोरोना की संख्या में तेजी से गिरावट को देखते हुए जिला कलेक्टर डाॅ0 सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे द्वारा दुर्ग जिले को बुधवार से अनलॉक किया गया। आयुक्त श्री हरेश मंडावी ने कहा कि हम सबका पहला कर्तव्य अपने शहर को सुरक्षित रखना है,इसके लिए सबसे पहले स्वयं की कार्यप्रणाली में सुधार करें, दुकान में काम करने आए कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क अवश्य लगवाए,इसका कड़ाई से पालन करवाये।साथ ही ग्राहकों को भी इसे पालन करने पर ही सामान दे,।किसी एक कि लापरवाही का परिणाम सबको भुगतना पड़ सकता है। शहर एवं व्यापार को सुरक्षित रखना है तो व्यपारियो को सुरक्षित और जागरूक होना ही पड़ेगा।इसके अलावा कोरोना से बचाव के लिए कोई रास्ता नही है। राज्य शासन एवं जिला प्रशासन  के दिशा निर्देश का पूरा ध्यान से पालन करें।
अपनी – अपनी दुकान के बाहर जागरूकता और दुकान खुलने और बंद करने के समय वाला स्टीकर जरूर लगवाए। निगयुक्त ने अपील की है कि सभी व्यापारी और सबसे पहले स्वयं मास्क लगाकर रहे।बिना मास्क के ग्राहकों को दुकान में प्रवेश वर्चित करें उन्हें सबसे पहले टोके की मास्क लगाकर ही दुकान में प्रवेश न करें। साथ ही आम नागरिकों से अपील कर कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए कोविड-19 के नियमों का पालन करें।बिना मास्क के घर के बाहर न निकले, दुकानदारों को हिदायत कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के मिलेगा उस दुकानदार के विरुद्ध कार्यवाही होगी।साथ ही  दुकानदार ग्राहकों को सोशल डिस्टेंस का भी पालन कराएंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *