- समयावधि में पूर्ण की जायेंगी निर्माणाधीन कार्य कमिश्नर
आषीस जायसवाल/रायगढ : रायगढ़ जिला कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में बरसात के पहले प्री मानसून के तहत नगर निगम द्वारा शहर के सभी बड़े एवं छोटे नालों की सफाई कराई जा रही है जिससे कि शहर में कहीं भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो इसी के मद्देनजर आज सुबह से ही नगर निगम की महापौर एवम आयुक्त अपनी पूरी टीम के साथ निरीक्षण करने निकले। सर्वप्रथम महापौर जानकी काट्जू और निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय का अमला चक्रधर नगर जमुना इन होटल के पास पहुंचा, वहां बड़े नाले में वॉल चेंबर खोलने के दिशा निर्देश वहां से पैठु डबरी नाला बोगदा अंडरब्रिज,कबीर चौक नाला की सफाई कराकर,गोपी टाकीज के समीप सड़क में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किये।तत्पश्चात सभी अधिकारीगण नो पार्किंग जोन के तहत गांधी गंज में बनाए हुए पार्किंग का निरीक्षण करने पहुंचे वहां पहुंचकर महापौर एवं आयुक्त ने तत्काल मौके पर ई ई नित्यनाद उपाध्याय और ठेकेदार को बुलाकर 5 से 6 दिनों के अंदर में पार्किंग की सुविधा सुचारू करने और निर्माण कार्य कंप्लीट करने के निर्देश दिए ।तत्पश्चात अधिकारियों की टोली पुलिस अधीक्षक परिसर जहाँ महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित हो रही है वहां पर सौन्दर्यीकरण और जल्द से जल्द प्रतिमा स्थापित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। महापौर जानकी काट्जू और निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि लगातार उनके और उनकी टीम के द्वारा सभी कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण किया जा रहा है जलभराव की स्थिति से निपटने प्री मानसून नाला सफाई मेनपॉवर और सर्वसंसाधन से प्रतिदिन कराई जा रही है,निर्माण कार्य भी जारी है कहीं भी गुणवत्ता पर कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा और समस्त कार्य समयावधि के अनुरूप पूर्ण किए जाएंगे जिस की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। निरीक्षण दौरान जिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,ब्लॉक अध्यक्ष मदन महंत,नगर निगम के ई ई नित्यानंद उपाध्याय,सब इंजीनियर सुरज देवांगन,राजेश पंडा एवम सफाई दारोगा,सुपरवाइजर उपस्थित रहे।