प्रांतीय वॉच

लिटिल ग्रैंडसन ने दादा दादी के 50 वे शादी वर्षगांठ में देव पूजा और भोजन पैकेट-दान-पुण्य कर मनाया

Share this

महेन्द सिंह/पांडुका/नवापारा राजिम/ रायपुर : परिवार और सत्कर्म दोनों का अटूट बंधन होता है जिसके अंदर पारिवारिक संस्कार ही आते हैं, फर्श से अर्श तक कैसे पहुंचा जाता है; यह पारिवारिक संस्कार और दायित्व से संभव हो पाता है। रायपुर के पाॅश कॉलोनी ग्रीन सफायर में अखिलेश सिंह ,उनकी धर्मपत्नी नम्रता सिंह दो होनहार बच्चे बेबी आस्था सिंह और लिटिल योगा चैंपियन आदित्य राजे सिंह ( उर्फ ऐडी )निवास करते हैं। अखिलेश सिंह के माता-पिता श्री के• पी• सिंह एवं माता श्रीमती चंद्रावास देवी सिंह बेहद दान धर्म और दायित्व पूर्ण जिंदगी जीते हुए  उनको आगे बढ़ाया ,उसी का परिणाम है आज अखिलेश सिंह मल्टीनेशनल कंपनी में छत्तीसगढ़ के हेड है। बात हो रही है पारिवारिक संस्कारों में तीसरी पीढ़ी की जिसमें मास्टर आदित्य राजे ने अपनी दादी दादा के 50 वे शादी के वर्षगांठ के अवसर पर अपने माता पिता को 1 सप्ताह पूर्व से कहा की ” दादी दादा के लिए हम घर के शिवालय में  सब पूजा पाठ करेंगे और गरीबों को खाना खिलाएंगे उनको खाना खिलाने के बाद ही हम भोजन ग्रहण करेंगे ,इसमें दादा दादी को छूट रहेगी “। मास्टर आदित्य राजे के बात से तो पूरा परिवार आश्चर्य मिश्रित खुशी से भर उठा और 25 मई दादा-दादी के 50 वीं मैरिज एनिवर्सरी की तैयारी भजन पूजन के साथ 500 लोगों के भोजन पैकेट की व्यवस्था की गई और कोरोनामहामारी के कारण स्वास्थ्य नियमों का पालन करते हुए पूजा-पाठ किए और सैकड़ों गरीबों को भोजन पैकेट वितरित किए गए; जिसकी प्रशंसा पूरे अंचल के लोग कर रहे हैं। मास्टर आदित्य राजे को उनकी दीदी आस्था जिनकी रुचि देव भाषा संस्कृत में है वह अपने छोटे भाई को बहुत सारे संस्कृत के श्लोक और उसका अर्थ याद कराती  हैं जैसे ही कोई ऐडी से उसके इस  कार्य और सोच के बारे में पूछता है तो मास्टर ऐडी उनको कोई ना कोई संस्कृत का श्लोक अर्थ सहित बताते हैं और छत्तीसगढ़ वॉच ब्यूरो प्रमुख महेंद्र सिंह ठाकुर ने पूछा तो एडी ने जवाब दिया कि __

यस्य जीवन्ति धर्मेण पुत्रा मित्राणि बान्धवाः ।

सफलं जीवितं तस्य नात्मार्थे को हि जीवति ॥

इसका अर्थ है कि जिसके सत्कर्म से पुत्र परिवार मित्र बंधु और समाज सुख पूर्वक जीता है उसका जीवन सफल है अन्यथा अपने लिए एवं अपने स्वार्थ पूर्ति के लिए सब जीते हैं।

मास्टर आदित्य राजे इस महान सोच और कार्य की प्रशंसा गरियाबंद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौड़ ,स्मृति ठाकुर जिला पंचायत अध्यक्ष गरियाबंद, देवजी भाई पटेल पूर्व विधायक सहित अंचल के गणमान्य नागरिकों ने की है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *